मालदा :मोटरबाइकों की दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक छात्र नेता की मौत हो गयी जबकि पांच बाइक सवारों को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही घटनायें बुधवार की रात को घटी हैं. वहीं, मृत सवार की पहचान तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ इकबाल (21) के नाम से की गयी है. यह घटना मालदा जिले के गाजोल थानांतर्गत एनएच-34 पर कुदुबाड़ी संलग्न इलाके में घटी है.
पुलिस ने दोनों ही घटनाओं की पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस सूत्र के अनुसार आसिफ इकबाल का घर आलाल इलाके में है. वह उस रात सांगठनिक काम निपटाकर बाइक पर सवार होकर गाजोल की ओर आ रहे थे. उसी समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक लॉरी को सामने से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही आसिफ की मौत हो गयी.
पुलिस लॉरी की तलाश कर रही है. दूसरी बाइक दुर्घटना में पांच सवार घायल हुए हैं. उनमें से तीन को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बुधवार की रात को यह घटना हबीबपुर थानांतर्गत शुकनगर की राज्य सड़क पर घटी है. पुलिस सूत्र के अनुसार हबीबपुर के बानपुर से एक मोटरबाइक पर तीन सवार आइहो की ओर आ रहे थे. दूसरी ओर आइहो से एक मोटरबाइक पर दो लोग सवार होकर चांदपुर की ओर जा रहे थे. उसी समय शुकनगर इलाके में दोनों बाइकों में टक्कर लग गयी.
सभी घायलों को पहले बुलबुलचंडी आरएन राय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से तीन को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस सूत्र के अनुसार घायलों के नाम हैं, सुभाष रविदास 21, सौमेन राय 20 और लखिंदर घोष 24. ये तीनों चांदपुर के निवासी हैं. उल्लेखनीय है कि दोनों ही मोटरबाइक सवारों के किसी के सिर पर हेलमेट नहीं थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.