सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला में रविवार को बीच सड़क पर एक गैस टैंकर में आग लग गयी. दुर्घटना सिलीगुड़ी के बिधान नगर में हुई. गैस से भरा यह टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान अचानक टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गयी. NH-31 से गुजर रहे वाहनों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
West Bengal: A chemical gas tanker caught fire on NH-31 near Bidhan Nagar, Siliguri early morning today. Fire under control now, no casualties reported. Investigation is on. pic.twitter.com/x0Wli7fEbn
— ANI (@ANI) February 10, 2019
तड़के हुई इस दुर्घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, वाहनों की रफ्तार पर थोड़ी देर के लिए ब्रेक लग गया. आग पर काबू पाये जाने के बाद फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार तेज हो गयी. फायर ब्रिगेड ने मामले की जांच शुरू कर दी है.