पूरे डुआर्स में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में स्कूल-कॉलेजों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
धूपगुड़ी में 51 फुट ऊंची सरस्वती प्रतिमा का अनावरण
पूरे डुआर्स में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में स्कूल-कॉलेजों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम धूपगुड़ी : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ डुआर्स क्षेत्र में भी शनिवार को मां सरस्वती पूजा का आयोजन विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में किया गया. लेकिन सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही धूपगुड़ी की सेंट्रल डुवार्स प्रेस क्लब की सरस्वती पूजा. इस […]
धूपगुड़ी : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ डुआर्स क्षेत्र में भी शनिवार को मां सरस्वती पूजा का आयोजन विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में किया गया. लेकिन सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही धूपगुड़ी की सेंट्रल डुवार्स प्रेस क्लब की सरस्वती पूजा. इस बार के 23वें आयोजन में बांग्लादेश को पीछे छोड़ते हुए 51 फुट ऊंची मां सरस्वती की मूर्ति की पूजा की गयी.
शनिवार को धूपगुड़ी के डाकबंगला मैदान में आयोजित पूजा की मूर्ति का अनावरण उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने किया. इस अवसर पर वहां धूपगुड़ी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि अष्टभुजा देवी सरस्वती को मातंगी सरस्वती के नाम से जाना जाता है. इस बार यहां अष्टभुजा सरस्वती की पूजा आयोजित की गयी है. सेंट्रल डुवार्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष कृष्ण देव ने बताया कि बांग्लादेश के पास सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का कीर्तिमान था. इसलिए हमने उस कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए 51 फुट ऊंची प्रतिमा ढाई लाख रुपये की लागत से बनवायी है.
उन्होंने बताया कि इस बार की पूजा का एक और आकर्षण है कि वन्य प्राणियों के साथ मनुष्य के संघर्ष की रोकथाम के लिये जरूरी उपाय जिसकी जानकारी पूजा पंडाल में दी जा रही है. बारिश के चलते शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर उसे रविवार को निर्धारित किया गया है. इस मौके पर प्रतिभावान नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement