21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशबंधु स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी देशबंधु हिंदी हाई स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस साल स्कूल ने अपना स्वर्ण जयंती वर्ष भी पूरा कर लिया है. जिसे ध्यान में रखते हुए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शुक्रवार सुबह गणेश वंदना तथा ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी देशबंधु हिंदी हाई स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस साल स्कूल ने अपना स्वर्ण जयंती वर्ष भी पूरा कर लिया है. जिसे ध्यान में रखते हुए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शुक्रवार सुबह गणेश वंदना तथा ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान खेल के 25 इवेंट आयोजित हुए.

जिसमें लांग जम्प, हाई जम्प, खरगोश दौड़, बस्ता दौड़ आदि शामिल है. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एआई स्कूल अरिंदम राय ने कहा कि देशबंधु स्कूल में खेल मैदान की कमी है.

उसके बाद भी जिस तरीके से छात्रों ने तैयारी की है, वह काफी सराहनीय है. उन्होंने विद्यालय के छात्रों का हैसला बढ़ाने के साथ शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है. उस दौरान स्कूल संचालन कमिटी की ओर से मनोहर सिंह, कन्हैया पाठक, राजीव पाठक, जय नारायण झा, श्याम सुंदर सिंह, स्कूल के पूर्व प्राध्यापक चंदन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें