शुटकाबाड़ी इलाके में हुई घटना में तीन अन्य घायल
Advertisement
दिनहाटा: सड़क हादसे में तृणमूल समर्थक की मौत
शुटकाबाड़ी इलाके में हुई घटना में तीन अन्य घायल दिनहाटा : रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटने के दौरान एक आल्टो और ट्रक में आमने सामने टक्कर होने से सुजय साहा (33) की मौत हो गयी. पुलिस सूत्र के अनुसार कूचबिहार के शुटकाबाड़ी इलाके में गुरुवार की देर रात को […]
दिनहाटा : रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटने के दौरान एक आल्टो और ट्रक में आमने सामने टक्कर होने से सुजय साहा (33) की मौत हो गयी. पुलिस सूत्र के अनुसार कूचबिहार के शुटकाबाड़ी इलाके में गुरुवार की देर रात को उक्त घटना घटी है. इस घटना में आल्टो में सवार अन्य तीन यात्री भी कमोवेश घायल हुए हैं. मृत युवक दिनहाटा शहर के गोधूली बाजार संलग्न चार नंबर वार्ड के निवासी थे.
स्थानीय सूत्र के अनुसार सुजय साहा अपने तीन दोस्तों के साथ आल्टो में सवार होकर घोक्साडांगा गये थे. शादी की रात ही चारों वापस आ रहे थे जब उक्त घटना घटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को कूचबिहार जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने सुजय साहा को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीनों का इलाज वहीं पर चल रहा है. उल्लेखनीय है कि सुजय साहा तृणमूल युवा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनके इस आकस्मिक निधन से उनके इलाके और संगठन के लोग मर्माहत हैं. तृणमूल युवा के दिनहाटा शहर ब्लॉक कमेटी की ओर से शोक ज्ञापित किया गया. वहीं, ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शोक जताया है. शुक्रवार की सुबह सुजय साहा के पार्थिव शरीर को दिनहाटा शहर लाया गया जिसके बाद उन्हें उनके निवास ले जाया गया. वहां से उन्हें गोधूलि बाजार ब्रदर्श कल्चरल एसोसिएशन के क्लब प्रांगण में ले जाया गया. वहां उनके प्रति शोक जताने के बाद शाम को दिनहाटा के बड़ोनाचिना महाश्मसान घाट में दाह संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement