21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा : बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात : सुशील मोदी

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हो गये हैं. यह कहना है बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का. सांकराइल के पोदरा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में तीन बार पंचायत चुनाव हुए, […]

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हो गये हैं. यह कहना है बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का. सांकराइल के पोदरा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में तीन बार पंचायत चुनाव हुए, लेकिन एक बूथ दखल तक नहीं हुआ.

पूरे बिहार में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. वहीं, बंगाल के पंचायत चुनाव में सिर्फ हिंसा का ही बोलबाला रहा. स्थिति कितनी भयावह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 35 फीसदी सीटों पर विपक्षी उम्मीदवार खड़े ही नहीं हो सके आैर बिना किसी प्रतियोगिता के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हो गये.

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी लगायी थी. नतीजा क्या हुआ, यह सबको पता है. उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. बंगाल की जनता भी इसी तरीके से इस इमरजेंसी का जवाब देगी. सुशील मोदी ने कहा कि बंगाल की बड़ी अजीब परिस्थिति है. रथयात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गयी.

हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी जाती है. वाममोर्चा सरकार की तुलना में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में गुंडागर्दी काफी बढ़ी है. इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, प्रदेश नेता उमेश राय, जिलाध्यक्ष सुरजीत साहा, विनय अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे. सभा के पूर्व प्रतिमा दत्ता भाजपा में शामिल हुईं.

मालूम रहे कि प्रतिमा दत्ता तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत नेता तपन दत्ता की पत्नी हैं. वर्ष 2011 में तपन दत्ता की गोली मारकर हत्या की गयी थी. सीआइडी ने जांच शुरू की. 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन हावड़ा अदालत ने सभी को बरी कर दिया. दिवंगत की पत्नी उच्च न्यायालय से सीबीआइ जांच मांग कराने के लिए याचिका दायर की है.

केरल की तरह बंगाल में भी लड़ेंगे
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है आैर हम जीत कर वहां आये हैं. वहां की जनता देख रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है. केरल में माकपा की सरकार है. वहां हमलोग लड़ रहे हैं. ठीक उसी तरह हमलोग बंगाल में भी मुकाबला करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस को भाजपा की ताकत का एहसास होगा. बंगाल में हमारे सिर्फ तीन विधायक हैं. बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस को डर सता रही है.
चुनाव में धांधली करने के लिए इवीएम का विरोध-
श्री मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार इवीएम का विरोध कर रही है आैर पहले की तरह बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग कर रही है. ऐसा इसलिए कि पंचायत चुनाव की तरह लोकसभा आैर विधानसभा चुनाव में बूथ लूट सकें आैर मतदाता अपने अधिकार से वंचित हो जायें.
हाल के दिनों में बंगाल में हुई पंचायत चुनाव के दौरान 100 से अधिक लोगों की हत्याएं हुईं आैर विपक्षी उम्मीदवारों काे नामांकन तक नहीं भरने दिया गया. बिना चुनाव लड़े तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जीत गये.प्रियंका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव कुश्ती आैर ब्यूटी प्रतियोगिता नहीं है.
यहां एक राजनीतिक प्रतियोगिता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel