Advertisement
सिलीगुड़ी : कानून तोड़ो आंदोलन के साथ गिरफ्तारी भी देंगे कांग्रेसी, हजारों समर्थकों का सिलीगुड़ी में लगेगा जमावड़ा
सिलीगुड़ी : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) और भाजपा की आतंक, अराजकता व भ्रष्ट राजनीति के विरूद्ध कल यानी गुरुवार को कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले कानून तोड़ो आंदोलन आयोजित किया जा रहा है. यह कहना है युवा कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रांत के सचिव प्रशांत सिंहल का. उन्होंने बुधवार को बताया […]
सिलीगुड़ी : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) और भाजपा की आतंक, अराजकता व भ्रष्ट राजनीति के विरूद्ध कल यानी गुरुवार को कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले कानून तोड़ो आंदोलन आयोजित किया जा रहा है. यह कहना है युवा कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रांत के सचिव प्रशांत सिंहल का.
उन्होंने बुधवार को बताया कि इस कानून तोड़ो आंदोलन के तहत हिलकार्ड रोड के मल्लागुड़ी स्थित विवेकानंद भवन में हजारों कांग्रेसी एसडीओ दफ्तर को घेरने का प्रयास करेंगे. जरुरत पड़ने पर कांग्रेसी गिरफ्तारी भी देंगे. एसडीओ दफ्तर के घेराव से पहले हजारों कांग्रेसी एकजुट होंगे.
दोपहर एक बजे कांग्रेस के तकरीबन आधे दर्जन कद्दावर नेता राष्ट्रीय महासचिव सह लोकसभा के सांसद गौरव गोगई, राष्ट्रीय सचीव बीपी सिंह, बंगाल विधान सभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान, बंगाल प्रदेश की कार्यकारी अध्यक्ष दीपा दासमुंशी, प्रदेश अध्यक्ष सौमेन मित्र, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार व अन्य हेवीवेट नेताओं के अगुवायी में विशाल रैली शुरु होगी.
रैली एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए एसडीओ दफ्तर के सामने पहुंचेगी. इसबीच,कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान शहर की शांति श्रृंखला बरकरार रखने के मकसद से सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद भवन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जायेगा. सुबह से भारी पुलिस बल विवेकानंद भवन के सामने व आस-पास के क्षेत्र में मुश्तैद कर दिये जायेंगे. प्रदर्शनकारी उग्र न हो जाये एवं एसडीओ दफ्तर के सामने तक न पहुंच सके इसके लिए पुलिस ने कई सुरक्षा घेरा भी बनाने का फैसला लिया है.
साथ ही उपद्रवियों को शांत करने और रोकने के मकसद से मौके पर पहले से वज्र नामक वाटर वैन की भी पुलिस तैनात रखेगी. जरुरत पड़ने पर ही उद्रवियों व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार की जायेगी. भारी पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी के साथ ही रैफ के जवान भी बड़ी संख्या में मुश्तैद किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement