Advertisement
रायगंज : भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ वारंट जारी, कभी भी गिरफ्तार कर सकती है उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिला अदालत ने भाजपा के जिला अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती को एक मामले में सात दिन में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था. भाजपा नेता के वकील ने इस समयसीमा को बढ़ाने का आवेदन किया था, जिसे अदालत ने खारिज करके उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब पुलिस उन्हें […]
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिला अदालत ने भाजपा के जिला अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती को एक मामले में सात दिन में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था. भाजपा नेता के वकील ने इस समयसीमा को बढ़ाने का आवेदन किया था, जिसे अदालत ने खारिज करके उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.
अब पुलिस उन्हें जब चाहे गिरफ्तार कर सकती है. उल्लेखनीय है कि गत 21 सितंबर को एनएच को जाम करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शंकर चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बीमारी के आधार पर उन्हें जमानत मिल गयी. रायगंज थाने के आइसी सूरज थापा ने सरकारी वकील के माध्यम से इस जमानत को रद्द करने की अर्जी दी.
एक सप्ताह पहले गुरुवार को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शंकर चक्रवर्ती की जमानत रद्द कर दी थी और सात दिन के अंदर उन्हें आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था. बुधवार को इस मियाद को बढ़ाने का आवेदन किया गया. अदालत ने यह आवेदन खारिज करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
झूठे केस में फंसाये जा रहे भाजपा नेता : दिलीप घोष
रायगंज. अपने ‘गणतंत्र बचाओ आंदोलन’ के तहत गुरुवार को भाजपा ने उत्तर दिनाजपुर जिले के सदर शहर रायगंज के चंडीतला में एक विरोध सभा का आयोजन किया.
इसे संबोधित करते पार्टी के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि शासक दल पुलिस की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाल रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री को मालूम हो जायेगा कि वह कितने पानी में हैं.
इसके बाद जो विधानसभा चुनाव होगा उसके बाद मुख्यमंत्री को नवान्न आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें कालीघाट में अपने घर में बैठकर रामायण पाठ करना होगा. दिलीप घोष ने कहा कि उत्तर बंगाल में कूचबिहार के बाद सबसे ज्यादा उत्तर दिनाजपुर में लोग भयग्रस्त हैं. प्रशासन नाम की चीज नहीं रह गयी है.
उन्होंने राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को धान का मूल्य नहीं मिल रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. स्कूलों को शिक्षक नहीं मिल रहे हैं.
राखी मंडल के चाचा विश्वजीत राय ने बताया कि नीतिश शराब पीकर अक्सर राखी पर अत्याचार करता था. बीती रात उसने राखी की हत्या कर उसे पेड़ की डाल से लटका दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement