Advertisement
उत्तर बंगाल को बनाया जायेगा पर्यटन हब : मंत्री
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में पर्यटन उद्योग को और विकसित करने के लिए काफी संभावनाएं हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देशी-विदेशी सैलानियों को और आकर्षित करने के लिए उत्तर बंगाल को पर्यटन हब बनाने का सपना संजोये हुए हैं. इसके लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और कई का खाका तैयार है. यह […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में पर्यटन उद्योग को और विकसित करने के लिए काफी संभावनाएं हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देशी-विदेशी सैलानियों को और आकर्षित करने के लिए उत्तर बंगाल को पर्यटन हब बनाने का सपना संजोये हुए हैं. इसके लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और कई का खाका तैयार है.
यह कहना है ममता सरकार के पर्यटन मंत्री गौतम देव का. उन्हों शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में भारत सरकार व राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय टूरिज्य मेले का शुभारंभ किया गया.
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से उत्तर बंगाल से ही नहीं, बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों से यहां 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये गये हैं.
पर्यटन प्रेमी राज बसु ने बताया कि इस बार सरकारी, गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन, एसोसिएशन फोर कंजरवेशन एंड टुरिज्म (एक्ट), इस्टर्न हिमालय ट्रेवल एंड टूर ऑपरेटर एसोशिएन (एथवा), हिमालयन हॉस्पिटलिटी नेटवर्क के अलावा ट्रेवल एजेंट होटेलियर्स एंड ट्रेवलर्स (टहाट) नामक संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
एथवा के प्रवक्ता सम्राट सान्याल ने कहा कि केवल उत्तर बंगाल या बंगाल से ही नहीं, बल्कि सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम व अन्य राज्यों की ओर से अपने-अपने राज्यों के पर्यटन उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने के मकसद से स्टॉल लगाये गये हैं.
मेले के प्रथम दिन बच्चों व युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री सान्याल ने बताया कि मेले के तीनों दिन ही यहां लोगों को आकर्षित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement