29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के कॉलेजों में गहराया नामांकन का संकट सीटें कम, आवेदन ज्यादा

सिलीगुड़ी: 12वीं के बाद कॉलेजों में नामांकन कराना सिलीगुड़ी के छात्र-छात्राओं के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है. यहां के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन का संकट काफी गहरा गया है. कॉलेजों में जीतनी सीटें हैं उससे कई गुणा अधिक नामांकन के लिए आवेदन भरे गये हैं. नये छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर […]

सिलीगुड़ी: 12वीं के बाद कॉलेजों में नामांकन कराना सिलीगुड़ी के छात्र-छात्राओं के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है. यहां के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन का संकट काफी गहरा गया है. कॉलेजों में जीतनी सीटें हैं उससे कई गुणा अधिक नामांकन के लिए आवेदन भरे गये हैं.

नये छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. कॉलेजों में आवेदन-पत्र लेने की अंतिम तिथि कल मंगलवार को थी. कल आवेदन-पत्र लेने के लिए प्राय: सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लगी थी. कड़कड़ाती धूप से लड़ाई लड़ते हुए विद्यार्थी आवेदन-पत्र लेने के लिए देर तक कतारों में खड़े रहे. किसी-किसी कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन की ओर से काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई. आज आवेदन-पत्र जमा देने के अंतिम दिन आवेदन पत्रों की भरमार लग गयी है. कॉलेजों में सीटों के मुकाबले कइ गुणा ज्यादा आवेदन पत्र जमा कराए गए.आज भी विद्यार्थी आवेदन-पत्र जमा देने के लिए कॉलेजों में सुबह से ही काउंटर खुलने से पहले कॉलेज परिसर में इकट्ठे हो गये. सिलीगुड़ी के प्राय: सभी कॉलेजों में पहले दिन से ही नामांकन प्रक्रिया को लेकर मारा-मारी जैसी स्थिति बनी हुयी है.

कहां और किन कॉलेजों में हैं कितनी सीटें
सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज एवं सूर्यसेन कॉलेज में आज भी आवेदन-पत्र जमा पड़े. सूर्यसेन कॉलेज के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नये विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए करीब 6200 से भी अधिक आवेदन-पत्र जमा कराए गए हैं. जबकि इस कॉलेज में सब मिलाकर कुल सीटों की संख्या मात्र 1500 के आसपास ही है. सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज में भी 2000 से अधिक आवेदन पत्र जमा कराए गये हैं. जबकि कॉलेज में नामांकन का मौका मात्र 500 नये विद्यार्थियों को ही मिल सकेगा. सिलीगुड़ी कॉलेज के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नये विद्यार्थियों के नामांकन के लिए करीब 7500 से भी अधिक आवेदन-पत्र जमा पड़े. लेकिन यहां ऑनर्स एवं पासकोर्स मिलाकर कुल सीटों की संख्या मात्र 1200 ही है. सिलीगुड़ी महिला कॉलेज में ऑनर्स एवं पासकोर्स दोनों को मिलाकर कुल सीटे मात्र 800 हैं, जबकि नामांकन के लिए 2000 से भी अधिक आवेदन-पत्र जमा कराए गए हैं. वहीं बागडोगरा स्थित कालीपद घोष तरायी महाविद्यालय एवं बागडोगरा कॉलेज में भी नामांकन के लिए करीब 5000 से अधिक आवेदन-पत्र जमा कराए गये हैं. जबकि दोनों ही कॉलेजों में सीटों की संख्या मात्र डेढ़ से दो हजार के आसपास है.

अंकों का क्या है प्रतिशत
सिलीगुड़ी कॉलेज के सूत्रों ने बताया है कि पहले 38 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्रओं से ही आवेदन-पत्र लेने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में विभिन्न छात्र संगठनों व राजनैतिक दलों के दबाव पर इस सीमा को कम करके 30 फीसदी कर दिया गया.सूत्रों ने आगे बताया कि सिलीगुड़ी व आसपास के जितने भी कॉलेज हैं वहां पहाड़ के भी 12वीं पास छात्र-छात्रएं अध्ययन करना चाहते हैं. फलस्वरूप इन कॉलेजों में प्रत्येक साल नामांकन के लिए भारी तादाद में आवेदन-पत्र जमा कराए जाते हैं. इससे कॉलेजों में भरती को लेकर समस्या और बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें