Advertisement
कूचबिहार : रथयात्रा को रोकने की रणनीति तैयार, विभिन्न इलाकों में किया जायेगा जाम
कूचबिहार : सात दिसंबर को भाजपा के आहुत रथयात्रा को रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए जिला तृणमूल की ओर से बंद कमरे में बैठक की गयी. मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में तृणमूल जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद, महिला तृणमूल सभानेत्री शुचिस्मिता दत्त शर्मा सहित […]
कूचबिहार : सात दिसंबर को भाजपा के आहुत रथयात्रा को रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए जिला तृणमूल की ओर से बंद कमरे में बैठक की गयी. मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में तृणमूल जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद, महिला तृणमूल सभानेत्री शुचिस्मिता दत्त शर्मा सहित दिग्गज नेता उपस्थित रहे.
बैठक के भीतर की बात किसी तरह से भी बाहर ना निकले इसके लिए सख्त हिदायत दी गयी थी. बैठक के अंत में पत्रकारों को बताया गया कि 19 जनवरी को ब्रिगेड सभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई है. 14 दिसंबर सुब्रतो बक्सी, 28 दिसंबर चंद्रीमा भट्टाचार्य, 8 जनवरी अभीषेक बनर्जी का कार्यक्रम है. इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई है.
तृणमूल कांग्रेस कूचबिहार जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि 7 दिसंबर को लेकर ब्लॉक व अंचल नेताओं को निर्देश दे दिया गया है. प्रतिवाद तो करना ही है. हालांकि उन्होंने कुच स्पस्ट तौर पर नहीं कहा है. विशेष सुत्रों से पता चला है कि किसी बुथ से कौन भाजपा के सभा में जा रहे है इसपर निगरानी रखी जायेगी.
हो सके तो उन्हें गांव में ही रोक दिया जायेगा. रथ लेकर निकलने पर विभिन्न सड़कों पर जमायत कर काला झंडा दिखाया जायेगा. कुछ विशेष स्थानों पर जाम किया जायेगा. रथ के दिनहाटा की ओर जाते समय स्टेशन मोड़, मरापोड़ा चौपथी, चाकरी मोड़ व घुघुमारी, देवानहाट इलाकों में बड़ा बड़ा जाम लगाया जायेगा. कुल मिलाकर रासमेला चलने के दौरान रथयात्रा को लेकर पूरे जिले में भारी तनाव छाने की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement