Advertisement
चार बांग्लादेशी भारतीय सीमा में घुसे, दो को पुलिस ने पकड़ा, दो फरार, सीमा पर लगातार दूसरे दिन सुरक्षा में चूक
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा बाजार इलाके से पुलिस ने दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बांग्लादेश के उसी इलाके के निवासी है, जहां कल तीन भारतीय युवकों को पकड़ा गया था. दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. दोनों बांग्लादेशी युवकों को बुधवार सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा बाजार इलाके से पुलिस ने दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बांग्लादेश के उसी इलाके के निवासी है, जहां कल तीन भारतीय युवकों को पकड़ा गया था. दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. दोनों बांग्लादेशी युवकों को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया.
बचाव पक्ष के वकील नहीं होने की वजह से अदालत में मामले की सुनवायी नहीं हो सकी. दोनों बांग्लादेशी युवकों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व दार्जिलिंग जिला पुलिस की फांसीदेवा थाना मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह चार बांग्लादेशी युवक फांसीदेवा से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा का तारघेरा लांघ कर फांसीदेवा पहुंच गये. जानकारी मिलते ही फांसीदेवा पुलिस इनकी तलाश में निकली. पुलिस को पीछे देखकर चारों बांग्लादेशी युवक भागने लगे. इलाकाई लोगों ने पुलिस को पीछा करते देखकर चारों को पकड़ने की कोशिश की. दो फरार होने में सफल रहे जबकि लोगों ने दो को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया.
बांग्लादेशी युवकों का नाम मोहम्मद मिठुन (26) व मोहम्मद रफिक (22) है. इनके पास से कोई पहचान पत्र व अन्य वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. फांसीदेवा थाना पुलिस ने दोनों बांग्लादेशी युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया. लेकिन बचाव पक्ष न होने की वजह से अदालत में मामले की सुनवायी खारिज हो गयी.
दोनों बांग्लादेशी युवकों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है. फांसीदेवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद मिठुन बांग्लादेश के पंचगढ़ जिला अंतर्गत तेतुलिया थाना के तेतुलिया बाजार निवासी मैनुद्दीन हुसैन का बेटा है. जबकि दूसरा बांग्लादेशी मोहम्मद रफिक तेतुलिया थाना अंतर्गत मगूरा इलाका निवासी तारा मिंया का बेटा है. इस तरह से कहें तो पिछले दो दिनों में दो बार सीमा पर सुरक्षा में चूक हुयी है.
क्या है फांसीदेवा व तेतुलिया का कनेक्शन: यहां बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर बीएसएफ की आंखों में धूल झोंककर तीन भारतीय युवक बांग्लादेश घुस गये थे. भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी इमिग्रेशन सेंटर से बांग्लादेश जाने वाले बोल्डर लदे ट्रक की आड़ लेकर मोटर साइकिल पर सवार तीन भारतीय युवक बांग्लादेश में प्रवेश कर गये.
बीएसएफ ने घटना की जानकारी बोर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) से साझा किया. बीजीबी ने तीनों भारतीय युवको का पीछा किया. करीब दो घंटे बाद बांग्लादेश के पंचगढ़ जिला अंतर्गत तेतुलिया थाना पुलिस ने तीनों भारतीय युवक को दबोचा. बाद में बीजीबी ने तीनों को बीएसएफ के हवाले कर दिया. तीन भारतीयों में शामिल आमिरूल इस्लाम फांसीदेवा, मोक्ताज आलम फांसीदेवा व जलालुद्दीन उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाका निवासी है.
गौर करने वाली बात यह है कि तीन में दो भारतीय फांसीदेवा इलाके के निवासी हैं और बुधवार की सुबह चार बांग्लादेशी भी फांसीदेवा इलाके में आ गये. बीते मंगलवार की दोपहर तीनों भारतीय युवकों को बांग्लादेश पुलिस ने तेतुलिया इलाके से पकड़ा था और बुधवार को फांसीदेवा में घुसपैठ करने वाले दो गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक भी तेतुलिया इलाके के ही निवासी है.
फर्क बस इतना है कि मंगलवार को तीन भारतीय युवक बीएसएफ की आंख में धूल झोंककर न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इमिग्रेशन सेंटर से बांग्लादेश प्रवेश कर गये थे. जबकि बुधवार को चार बांग्लादेशी फांसीदेवा से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा लांघ कर फांसीदेवा इलाके में प्रवेश कर गये.
क्या कहते हैं एसपी: दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि घुसपैठ करने वाले दो बांग्लादेशी युवक को फांसीदेवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बांग्लादेशी युवक को फॉरेन एक्ट की धारा 14 के तहत गिरफ्तार कर बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहना है सरकारी वकील का: सरकारी वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि बचाव पक्ष न होने की वजह से अदालत में सुनवायी खारिज हो गयी. बांग्लादेशी आरोपियों को जेल हिरासत में भेज दिया गया.
गलती से बांग्लादेश घुसने का दावा: इधर, बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांग्लादेश की सीमा में घुसे आमिरूल इस्लाम और मोक्ताज फांसीदेवा व जलालुद्दीन चोपड़ा का मूल निवासी है. लेकिन काम के सिलसिले में तीनों देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रहते हैं. छुट्टी के समय वे तीनों अपने घर लौटे हैं.
मंगलवार की दोपहर तीनों मोटर साइकिल लेकर सैर-सपाटे के लिए निकले थे. बल्कि इन्हें फूलबाड़ी सीमा से 2 किलोमीटर बुधगछ इलाके में जाना था. लेकिन इनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस व हेलमेट नहीं था. बीएसएफ को पीछे देखकर इन्हें लगा कि लाइसेंस व हेलमेट की बजह से पकड़ने आ रहे हैं. बचने के लिए ये तीनों गलती से बांग्लादेश पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement