30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बनी ‘खुशी की दीवार’, सर्दी में असहाय लोगों को मिलेगी मदद

बालुरघाट : उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में सर्दी के समय जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. कड़ाके की सर्दी में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए बालुरघाट में भी खुशी की दीवार बनायी गयी है. जहां लोग अपने बेकार बड़े पुराने कपड़ों को छोड़ जाते हैं व यहां से […]

बालुरघाट : उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में सर्दी के समय जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. कड़ाके की सर्दी में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए बालुरघाट में भी खुशी की दीवार बनायी गयी है. जहां लोग अपने बेकार बड़े पुराने कपड़ों को छोड़ जाते हैं व यहां से जरुरतमंद लोग अपने जरुरत के हिसाब से कपड़े ले सकते है.
सर्दी के समय सड़कों पर रात बिताने वाले लोगों के लिए बालुरघाट का स्वयंसेवी संगठन आगे आया है. संगठन में ज्यादातर विद्यार्थी हैं. संगठन की पहल से ही खुशी की दीवार बनायी गयी है. जिले के विभिन्न इलाकों से लोग संगठन के सदस्यों को फोन करके अपने कपड़े प्रदान करते है.
संगठन के सदस्य घर-घर जाकर कपड़े इकट्ठा कर इस दीवार पर टांग देते है. जरुरतमंद लोग अपनी जरुरत के हिसाब से यहां से कपड़े ले सकते है. स्वयंसेवी संगठन के सदस्य अनिंद चक्रवर्ती ने बताया कि जिले में यह पहल पहली बार किया गया है. सर्दी के समय सड़क पर रात बिताने वाले असहाय लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें