Advertisement
सिलीगुड़ी में 18 करोड़ का 55 किलो सोना जब्त
कोलकाता के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता गिरफ्तार दोनों आरोपियों का ठिकाना महाराष्ट्र में सिलीगुड़ी : खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने सिलीगुड़ी में सोने की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. 55 किलोग्राम सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सोने का बाजार […]
कोलकाता के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का ठिकाना महाराष्ट्र में
सिलीगुड़ी : खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने सिलीगुड़ी में सोने की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. 55 किलोग्राम सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सोने का बाजार मूल्य 18 करोड़ रुपये से ऊपर है.
आरोपियों को शनिवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीआरआइ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उसने बीते 48 घंटों में सिलीगुड़ी, नयी दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई तथा मदुरै से कुल 100 किलोग्राम सोना जब्त करने में सफलता पायी है.
मिली जानकारी के अनुसार, चीन से होकर पड़ोसी देश भूटान के रास्ते तस्करी का यह सोना भारत-भूटान सीमांत जयगांव से भारत में लाया गया. जयगांव से सोने की खेप लेकर दोनों आरोपी गत शुक्रवार की शाम सिलीगुड़ी पहुंचे.
गुप्त जानकारी के आधार पर डीआरआइ की टीम ने सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल के सामने गाड़ी सहित इन्हें दबोचा. आरोपियों में गणेश भगवानकुटे और नवनाथ कलप्पाकुटे शामिल हैं. ये दोनों फिलहाल महाराष्ट्र के निवासी बताये गये हैं, जबकि मूल रूप से कर्नाटक के हैं. आरोपी एक लग्जरी कार में सोना लेकर जयगांव से सिलीगुड़ी पहुंचे थे. चालक की सीट के नीचे मैट के भीतर सोने को छिपाकर रखा गया था.
डीआरआइ की टीम ने तलाशी के दौरान कार से एक-एक किलोग्राम वजन की कुल 55 बार बरामद किये. सभी बार 24 कैरेट विशुद्ध सोने के हैं. अधिकतर बारों पर स्विट्जरलैंड का मार्क है, जबकि कुछ पर ऑस्ट्रेलिया व चीन का मार्क भी है. डीआरआइ ने आरोपियों से लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है. उनके खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, कुछ सोना सिलीगुड़ी में डिलीवरी होना था. बाकी सोना कोलकाता के रास्ते देश के विभिन्न भागों में पहुंचाये जाने की योजना थी.
दो साल में सिलीगुड़ी में पकड़ाया 480 किलो सोना
डीआरआइ के वकील त्रिदीव साहा ने बताया कि बीते दो सालों में सोना तस्करी के खिलाफ डीआरआइ की यह सबसे बड़ी सफलता है. इससे पहले बीते सितंबर महीने में सबसे अधिक 27 किलोग्राम सोना डीआरआइ ने सिलीगुड़ी से जब्त किया था. बीते दो वर्षों में 480 किलोग्राम से अधिक सोना डीआरआइ द्वारा जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा पुलिस और कस्टम ने भी जब्ती की है.
किस दिन कितना सोना जब्त
8 जुलाई 2018 10 किलोग्राम
12 जुलाई 2018 10.5 किलोग्राम
9 अगस्त 2018 6.3 किलोग्राम
25 अगस्त 2018 20 किलोग्राम
21 सितंबर 2018 27 किलोग्राम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement