11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ा टिया नदी में बड़ी संख्या में मछलियों की हुई मौत

मालबाजार : एक बार फिर मरी मछलियों से नदी भर उठी. मंगलवार को यह घटना माल ब्लॉक के बिदुरेरडांगा में प्रवाहित जोड़ा टिया नदी में घटी है. आज सुबह इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. और देखते ही देखते वे सब मरी मछलियां जमाकर लेते गये. नदी में […]

मालबाजार : एक बार फिर मरी मछलियों से नदी भर उठी. मंगलवार को यह घटना माल ब्लॉक के बिदुरेरडांगा में प्रवाहित जोड़ा टिया नदी में घटी है. आज सुबह इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. और देखते ही देखते वे सब मरी मछलियां जमाकर लेते गये.

नदी में इस दिन 40-50 किलो मरी मछलियां मिलने से इलाके में शोर मच गया. बहुत से लोगों ने तो मछलियां ले जाकर भोज मनाया, जबकि बहुत से बौलबाड़ी हाट ले जाकर उसे बेच आये. अनुमान किया जाता है कि ये मछलियां जहरीले कीटनाशकों के असर से या जानबूझकर शिकार के लिए मारी गयी हैं.

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी 2011 में जलपाईगुड़ी करला नदी में जहरीले रसायनों से 52 प्रजातियों की मछलियां मर गयी थीं. उस घटना के बाद करला नदी की सफाई की गयी. उसका पानी निकालकर उसमें तीस्ता से पानी डाला गया. उसके बाद भी जहरीले पदार्थ से मछलियां मारने का सिलसिला रुका नहीं है.
  • विषाक्त पदार्थ से 40-50 किलो मछलियों के मरने की आशंका
  • लोग मरी मछलियां खाने और बेचने के लिए ले गये
तीस्ता के नौ नंबर स्पार में भी काफी संख्या में मछलियां मरी थीं. हालांकि किसी भी मामले में प्रशासन दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के हवाले करने में नाकाम रहा है. उसके बाद जोड़ा-टिया नदी की इस घटना से एक बार फिर नदियों के पर्यावरण तंत्र सवालों के घेरे में आ गया है.
माल ब्लॉक अंतर्गत मौलानी और चापाडांगा ग्राम पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करती हुई जोड़ा टिया नदी बहती है.
स्थानीय निवासी उसमान गनी, जाकिर हुसैन और अब्दुल रहमान ने नदी के किनारे जाकर देखा कि अनगिनत मरी मछलियां उतरा रही हैं. इस घटना की खबर कुछ ही पलों में आग की तरह फैली और आसपास से आये लोग मछलियों को लेकर जाने लगे. हालांकि जहरीले पदार्थ से मरी मछलियों को खाने से संबंधित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने के अलावा मर भी सकता है. इसकी थोड़ी भी परवाह किये बिना लोग इन मरी मछलियों पर टूट पड़े.
मयनागुड़ी रोड परिवेश प्रेमी संगठन के सचिव प्रफुल्ल कुमार राय ने बताया कि इस तरह से नदियों में जहरीले पदार्थ से न सिर्फ मछलियां बल्कि काफी तादाद में जलचर प्राणी मर रहे हैं. इसका सीधा असर नदियों के पर्यावरण तंत्र पर पड़ेगा. स्थानीय मौलानी ग्राम पंचायत की प्रधान खुकुमणि राय ने बताया कि प्राथमिक अनुमान है कि मछलियां जहरीले पदार्थ के संपर्क में आकर मरी हैं.
इस बारे में ब्लॉक और पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है. उधर, माल के बीडीओ विमान चंद्र दास ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. इसके लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें