27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में दुर्गा पूजा की रौनक लेकिन कारोबार कम

दार्जिलिंग : इस वक्त दार्जिलिंग शहर में दुर्गा पूजा जिसे स्थानीय गोरखा समुदाय दसैं के नाम से मनाते हैं की भीड़-भाड़ काफी देखी जा रही है हालांकि बाजारों में बिक्री काफी कम है. बुधवार से पूजा शुरू होने जा रही है जिसके कारण दार्जिलिंग शहर में चहल-पहल और भीड़-भाड़ काफी बढ़ गई है, लेकिन बिक्री […]

दार्जिलिंग : इस वक्त दार्जिलिंग शहर में दुर्गा पूजा जिसे स्थानीय गोरखा समुदाय दसैं के नाम से मनाते हैं की भीड़-भाड़ काफी देखी जा रही है हालांकि बाजारों में बिक्री काफी कम है. बुधवार से पूजा शुरू होने जा रही है जिसके कारण दार्जिलिंग शहर में चहल-पहल और भीड़-भाड़ काफी बढ़ गई है, लेकिन बिक्री पिछले साल की तुलना में काफी कम होने की बात शहर के दुकानदारों ने बतायी है.
उल्लेखनीय है कि तीन-चार साल पहले दार्जिलिंग शहर में पूजा उत्सव के दौरान रिकार्ड बिक्री देखने को मिला थी. लेकिन इस साल तस्वीर बिलकुल उलट है. इसका मुख्य कारण चाय श्रमिकों को पूजा बोनस का मामला लंबित बताया जा रहा है.
शहर के एक कपड़ा दुकानदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि तीन-चार साल पहले पहाड़ के चाय श्रमिकों को पूजा बोनस अच्छा खासा मिलते थे. इसलिये उन चाय श्रमिकों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा में बच्चों को कपड़े और जूते आदि खरीदने के लिए उत्साहित रहते थे. लेकिन पिछले 2017 की दुर्गा पूजा एवं दशहरा से श्रमिकों का मन निराश है.
उनमें उत्सव को लेकर कोई विशेष उत्साह नहीं दिख रहा है. पूजा बोनस के हिसाब से ही चाय श्रमिक राशन दुकान से लेकर अन्य जरूरी सामान खरीदते थे. इस बार पूजा बोनस कम मिलने से श्रमिकों के पास उधार के पैसों की भरपाई करने में ही खत्म हो गये हैं. इसलिये बच्चों के लिये कपड़े और जूते नहीं खरीद पा रहे हैं.
दूसरी ओर इस वक्त पहाड़ में देश-विदेश के पर्यटकों की काफी भीड़ है. शहर के मॉल रोड, चौरास्ता आदि इलाकों में रात के समय पयर्टकों की काफी भीड़-भाड़ दिखायी देती है. प्रशासन ने पर्यटकों के आगमन को देखते हुए शहर के चारों ओर पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें