Advertisement
उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा
बागडोगरा एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया स्वागत सिलीगुड़ी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा भाजपा नेता जेपी नड्डा तीन दिनों के उत्तर बंगाल दौरे पर आये हैं. वह शनिवार को सेवा विमान से दोपहर दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कुछ देर तक एयरपोर्ट पर […]
बागडोगरा एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया स्वागत
सिलीगुड़ी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा भाजपा नेता जेपी नड्डा तीन दिनों के उत्तर बंगाल दौरे पर आये हैं. वह शनिवार को सेवा विमान से दोपहर दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे.
यहां भाजपा नेताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कुछ देर तक एयरपोर्ट पर ही भाजपा नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद श्री नड्डा उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर रवाना हो गये.
उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर के डाड़ीभीट हाई स्कूल में छात्रों के आंदोलन के दौरान गोली चलने से में दो छात्रों की मौत हो गयी थी. उसके बाद से वहां की परिस्थिति काफी खराब है.
भाजपा ने शनिवार को इस्लामपुर में एक जनसभा का भी आयोजन किया है. इसी जनसभा में शामिल होने के लिए श्री नड्डा इस्लामपुर गये हुए हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री नड्डा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भी एक बैठक करेंगे. उसके अगले दिन रविवार को वह इस्लामपुर से मालदा के लिए रवाना हो जायेंगे. मालदा में भी वह पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. जिला भाजपा कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया है. सूत्रों ने आगे बताया है कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी.
आठ तारीख को श्री नड्डा नयी दिल्ली लौटेंगे. मालदा से रायगंज होते हुए वह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसी दिन उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement