27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : 224 देसी पिस्तौल बरामद

मालदा : ग्रिल फैक्ट्री की आड़ में गैरकानूनी हथियार बनाने का कारखाना चल रहा था. गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर शनिवार को भोर में पुलिस ने कालियाचक थाने की अलीपुर-2 ग्राम पंचायत के शेरशाही गांव में छापामारी अभियान चलाया. वहां से बड़ी संख्या में अवैध आग्नेयास्त्र और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद […]

मालदा : ग्रिल फैक्ट्री की आड़ में गैरकानूनी हथियार बनाने का कारखाना चल रहा था. गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर शनिवार को भोर में पुलिस ने कालियाचक थाने की अलीपुर-2 ग्राम पंचायत के शेरशाही गांव में छापामारी अभियान चलाया. वहां से बड़ी संख्या में अवैध आग्नेयास्त्र और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किये गये. पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापामारी में अवैध हथियार कारखाने से 24 देसी पिस्तौल और 200 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की गयीं. इसके अलावा उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें व छोटे उपकरण भी बरामद किये गये.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद कामरेज और शहाबुद्दीन शेख है. दोनों का घर बिहार के मुंगेर जिले में है. उल्लेखनीय है कि मुंगेर अवैध हथियारों के निर्माण के लिए कुख्यात है और वहां के कारीगर दूसरे राज्यों में जाकर भी इस तरह का काम करते हैं. शनिवार को गिरफ्तार आरोपियों को मालदा जिला अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया.
शनिवार दोपहर को कालियाचक थाने में एक संवाददाता सम्मेलन में मालदा के पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनके साथ एएसपी दीपक सरकार व अन्य उच्चपदस्थ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. श्री घोष ने बताया कि मोजामपुर इलाके का निवासी फरीद शेख शेरशाही गांव में एक खाली पड़े मकान को भाड़े पर लेकर वहां ग्रिल फैक्ट्री की आड़ में बंदूक बनाने का कारखाना चला रहा था. एक गुप्त खबर मिलने के बाद कालियाचक थाना पुलिस ने वहां छापा मारा. मौके पर से ही मुंगेर के दो आरोपी दबोच लिये गये. घटना का मुख्य आरोपी तथा अवैध हथियार कारखाने का संचालक फरीद शेख अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिला पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कुछ महीने पहले ही यह ग्रिल फैक्ट्री शुरू हुई थी. यहां से देसी पिस्तौल बनाकर बिहार, झारखंड और बांग्लादेश भेजे जाने का अनुमान है. फरीद शेख और उसके साथी मामूली रकम के बदले में गैरकानूनी आग्नेयास्त्र अपराधियों को उपलब्ध कराते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार बनाने के लिए ही उन्हें मुंगेर से मालदा लाया गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में इनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी.
कूचबिहार : खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 98वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार तड़के कूचबिहार जिले के तूफानगंज इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र से बांग्लादेश में तस्करी किये जानेवाले आठ मवेशियों को जब्त करने के साथ ही एक स्थानीय तस्करी को गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ के खुफिया सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह भारत–बांग्लादेश सीमावर्ती जलजली इलाके में गश्त लगाने वाले 98वीं बटालियन के जवानों को यह अग्रिम सूचना थी कि सीमांत से गायों की तस्करी होगी. इसके बाद बटालियन के एक दल ने सीमावर्ती इलाके में अभियान चलाया. उस समय 30-40 तस्करों का गिरोह जलजली सीमांत से बांग्लादेश में तस्करी करने जा रहा था. उसी समय जवानों ने उनमें से एक तस्कर मुनाफ अली (35) को गिरफ्तार कर लिया. वह तूफानगंज के देवचड़ाई के मुस्लिमपाड़ा का रहनेवाला है.
बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट/ द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जब्त मवेशियों का बाजार मूल्य तकरीबन 25 हजार रुपये है. मवेशियों को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही पकड़ाये पशु तस्कर को प्राथमिक पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस चौकी तूफानगंज को सुपुर्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें