13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर मालिक 8.33 प्रतिशत बोनस को ही राजी, श्रमिक संगठन 20 प्रतिशत की मांग पर अडिग

दार्जिलिंग : पहाड़ के चाय बगान श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर बुधवार को कोलकता के एक होटल में दार्जिलिंग टी एसोसिएशन और श्रमिक संगठनों के बीच पहली बैठक हुई, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका. टेलीफोन पर हुई बातचीत में ज्वाइंट फोरम के हिल कन्वेनर सह गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन […]

दार्जिलिंग : पहाड़ के चाय बगान श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर बुधवार को कोलकता के एक होटल में दार्जिलिंग टी एसोसिएशन और श्रमिक संगठनों के बीच पहली बैठक हुई, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका. टेलीफोन पर हुई बातचीत में ज्वाइंट फोरम के हिल कन्वेनर सह गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेबी तमांग ने बताया कि बैठक में मालिक पक्ष के पक्ष से संजय बंसल, दार्जिलिंग टी एसोसिएशन के संदीप मुखर्जी, इंडियन टी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन तथा ज्वाइंट फोरम से जेबी तमांग, माकपा के श्रमिक संगठन से पूर्व सांसद समन पाठक, जाप के श्रमिक संगठन से वरिष्ठ अधिवक्ता अमर लामा, क्रामाकपा के श्रमिक संगठन से सुनील राई, गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जीलिग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के पक्ष से केन्द्रीय अध्यक्ष करुण गुरुंग, महासचिव भरत ठकुरी, बालम तामांग आदि उपस्थित थे.
दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई बैठक में मालिक पक्ष ने बीते साल 104 दिन के पहाड़ बन्द के कारण बागान को काफी नुकसान होने की बात कही और 8.33 प्रतिशत से ज्यादा पूजा बोनस देने से इनकार किया, लेकिन श्रमिक संगठन 20 प्रतिशत की मांग पर अडिग रहे. इस तरह पहली बैठक में पहाड़ के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस पर बात नहीं बन पायी. गुरुवार को दूसरी बैठक होने की जानकारी कोलकाता से जेबी तमांग ने दी. कोलकाता में सुबह 10 बजे से बैठक होगी.
इधर, गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन ने पहाड़ के चाय बगान श्रमिकों के पूजा बोनस की मांग करते हुए फुसकिरिंग चाय बगान में गेट मीटिंग की. इस दौरान यूनियन के केन्द्रीय सहसचिव मिलन प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे. अपने संबोधन में श्री प्रधान ने यूनियन के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर गम्भीर होने की बात कही.
उन्होंने कहा आज के दिन कोलकता में हो रही पूजा बोनस की बैठक भी जीटीए चेयरमैन विनय तमांग और वाइस चेयरमैन अनित थापा के कारण ही संभव हुई है. दोनों ने सरकार और मालिक पक्ष पर दबाव बनाया है. जल्द पूजा बोनस तय नहीं हुआ तो गेट मीटिंग जारी रखी जायेगी. ज्वाइंट फोरम ने भी पूजा बोनस का मांग करते हुये मेरीबुग चाय बगान में गेट मीटिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें