Advertisement
दो देशों में जारी भारी तनाव के बीच सिलीगुड़ी पहुंचे पाकिस्तानी उत्पाद
सिलीगुड़ी : एक तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर बातचीत भी बंद है. लेकिन कारोबार के जरिये संबंध सुधारने का प्रयास हो रहा है. इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कमिटी की ओर से सिलीगुड़ी में पहली बार आयोजित मेले में पाकिस्तान के […]
सिलीगुड़ी : एक तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर बातचीत भी बंद है. लेकिन कारोबार के जरिये संबंध सुधारने का प्रयास हो रहा है. इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कमिटी की ओर से सिलीगुड़ी में पहली बार आयोजित मेले में पाकिस्तान के भी पांच स्टॉल लगे हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्षों बाद पाकिस्तानी व्यवसायियों ने भारत में आयोजित ट्रेड फेयर में दिलचस्पी दिखायी है. वीसा न मिलने की वजह से पाकिस्तानी ना सही, लेकिन उस देश के उत्पाद सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. पाकिस्तानी व्यवसायियों की ओर से भारतीय व्यवसायियों का एक दल उनके उत्पाद लेकर इस ट्रेड फेयर में शामिल हुआ है.
इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की ओर से बीते 24 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में मेले का आयोजन किया जाता रहा है. वर्ष 1994 से शुरू हुयी इस मेले में विश्व के कई देशों के साथ पाकिस्तान भी शामिल होता रहा है. लेकिन बीते दो वर्षों से पाकिस्तानी व्यवसायी प्रत्यक्ष रूप से नहीं, बल्कि परोक्ष रूप से इस ट्रेड फेयर में शामिल हो रहे हैं.
दो वर्ष पहले 28 सितंबर की रात भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल सट्राइक किया था. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर की समस्या को लेकर उसपार से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सैनिकों को मौत के घाट उतारने की घटनाओं से दोनों देशों के बीच तनाव और परवान चढ़ा है. बल्कि इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कमिटी ने दोनों के बीच संबंध सुधारने की पहल फिर से की है.
सिलीगुड़ी में पहली बार आयोजित इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पाकिस्तान के व्यवसायी भी परोक्ष रूप से शरीक हुए हैं. बीते 28 सितंबर शुक्रवार से सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में शुरू हुआ यह ट्रेड फेयर 8 अक्तूबर तक चलेगा. इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कमिटी ने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, थाईलैंड व पाकिस्तान को मेले में शामिल होने को आमंत्रित किया था.
आमंत्रण पाकर पाकिस्तान के व्यवसायियों ने शरीक होने का आश्वासन जताया था. लेकिन वीसा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तानी व्यवसायी सिलीगुड़ी में आयोजित इस मेगा ट्रेड फेयर में शामिल नहीं हो पाये. हालांकि पाकिस्तान का पांच स्टॉल इस ट्रेड फेयर में लगा है. मार्बल के दो और गार्मेंट्स के तीन स्टॉल हैं.
इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कमिटी के चेयरमैन सह ट्रेड प्रमोशन बिजनेस डेवलपमेंट कमिटी ऑफ वेस्ट बंगाल के चेयरमैन प्रकाश शॉ ने बताया कि अन्य देशों की भांति पाकिस्तान को भी इस फेयर में शरीक होने के लिए आमंत्रित किया गया था. पाकिस्तानी व्यवसायियों ने भी सहमति भी जतायी थी, लेकिन वीसा नहीं मिलने की वजह से व्यवसायी उपस्थित नहीं हो सके.
बल्कि पाकिस्तानी मार्बल व गृह उद्योग में निर्मित कपड़ों के कुल पांच स्टॉल लगे हैं. पाकिस्तानी व्यवसायियों का प्रतिनिधि बनकर भारतीय व्यवसायियों का एक दल इस फेयर में उपस्थित हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध चाहे जैसा भी हो. व्यावसायिक संबंध में उतनी कटुता नहीं है.
बल्कि व्यावसायिक संबंध किसी भी देशों की कूटनीतिक संबंधों में भी सुधार लाती है. हमने भी दोनों देशों के संबंध में सुधार लाने का प्रयास किया है. सिलीगुड़ी में पहली बार मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इसके बाद झारखंड की राजधानी रांची में इस ट्रेड फेयर का आयोजन निर्धारित है. वहां भी पाकिस्तान के व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement