27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली जलपाईगुड़ी की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन को हो रही इनामों की बरसात

सिलीगुड़ी : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली जलपाईगुड़ी की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन अब सेलिब्रिटी बन गई है.उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगो में होड़ मची हुयी है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वप्ना पहली बार शुक्रवार को अपने घर आई है. लेकिन उसे घर में रहने का मौका तक नहीं मिला […]

सिलीगुड़ी : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली जलपाईगुड़ी की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन अब सेलिब्रिटी बन गई है.उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगो में होड़ मची हुयी है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वप्ना पहली बार शुक्रवार को अपने घर आई है. लेकिन उसे घर में रहने का मौका तक नहीं मिला है. विभिन्न संस्थाओं एवं क्लबों की ओर से स्वपना को सम्मानित करने का क्रम जारी है. कल जब वह जलपाईगुड़ी अपने घर पहुंची थी तब से ही सम्मान का सिलसिला शुरू हो गया था.
जलपाईगुड़ी में भी कई संगठनों द्वारा स्वपना को सम्मानित किया गया और गाजे-बाजे के साथ वह घर पहुंची. शनिवार सुबह से एक बार फिर स्वपना को सम्मानित करने का क्रम शुरू हो गया है. वह शनिवार को जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी आ गयी.
सिलीगुड़ी में विभिन्न संगठनों की ओर से स्वपना को सम्मानित किया जा रहा है. लायंस क्लब सिलिगुड़ी ग्रेटर यूथ, लायंस क्लब सिलीगुड़ी ग्रेटर तथा लायंस क्लब सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना की ओर से शनिवार को एक विशेष समारोह के बीच गोल्डन गर्ल को सम्मानित किया गया. क्लब की ओर से स्वपना को लाख रूपये भी दिए गए. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए इन तीनों क्लबों के प्रसिडेंट क्रमश: विष्णु केडिया, माला बंसल तथा करण बाजला ने कहा है कि स्वपना ने ना केवल सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.
इस मौके पर जी डी गोयनका स्कूल, ज्ञान ज्योति कॉलेज तथा ब्राइट एकेडमी के बच्चे भी उपस्थित थे. इसके अलावा स्वप्ना को इमेजिन स्टोर द्वारा भी सम्मानित किया गया.कई और संगठनों द्वारा भी स्वपना को शनिवार को सम्मानित किया गया.
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन (प्रस्तावित) के सदस्यों द्वारा भी स्वपना को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनुराग बांयावाला सहित क्लब के अध्यक्ष संदीप घोषल, सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक अमित राठी, उपाध्यक्ष प्रथम शिव शंकर सरकार, उपाध्यक्ष तृतीय बंग रत्न डॉ पीडी भूटिया, जयदीप चांगिया, सीए अमित गोयल, देवाशीष ढाली, मनीष जैन, मनीष अग्रवाल, अमित राठी आदि भी उपस्थित थे.सभी ने स्वप्ना की उपलब्धियों की सराहना की तथा उन्हें क्लब की ओर से 30 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की. ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी शहर में जल्द अपनी बहुअपेक्षित सेवाओं के साथ रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन शहर में शुभारम्भ होने जा रहा है.
एंबुलेंस दादा ने भी की मुलाकात
इधर, एंबुलेंस दादा के नाम से मशहूर पदमश्री करीमुल हक ने भी शनिवार को स्वप्ना बर्मन से मुलाकात की. सिलीगुड़ी में दिनभर व्यस्त रहने के बाद शाम को सपना अपने घर घोषपाड़ा पहुंची. वहीं करीमुल हक अपने बाइक एंबुलेंस के साथ पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक स्वप्ना से बातचीत की.
स्वपना ने एंबुलेंस दादा से उनके कार्यों के बारे में जानना चाहा. उसने बताया कि वह भी आने वाले दिनों में समाज सेवा का काम करना चाहती है. इस मौके पर करीमुल हक ने लाटागुड़ी के ग्रीन लेबल वेलफेयर सोसायटी की ओर से स्वपना को सम्मानित भी किया. संगठन के सचिव अनिर्वाण मजूमदार भी वहं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें