20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा: अब जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

बागडोगरा : अठारोखाई इलाके में श्री नरसिंह विद्यापीठ के सामने से ग्राम पंचायत कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे की वजह से भारी जाम की समस्या हो रही थी. अब ग्राम पंचायत ने इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया है. सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से बने दुकानों को […]

बागडोगरा : अठारोखाई इलाके में श्री नरसिंह विद्यापीठ के सामने से ग्राम पंचायत कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे की वजह से भारी जाम की समस्या हो रही थी. अब ग्राम पंचायत ने इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया है. सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से बने दुकानों को हटा दिया गया है.
जिससे जाम की समस्या से थोड़ी बहुत निजात मिली है.इसके साथ ही सड़क को वनवे कर दिया गया. ग्राम पंचायत के प्रधान अभिजीत पाल ने बताया है कि इस इलाके में सड़क जाम की समस्या काफी पुरानी थी. इसके कारण आम लोग काफी परेशान होते थे. वाहनों के जाम से पैदल चलने वाले यात्रियों तक को परेशानी होती थी. अब ग्राम पंचायत ने इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया है. सड़क किनारे किनारे अवैध रूप से बने दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इससे श्री नरसिंह विद्यापीठ के विद्यार्थियों को भी काफी राहत मिली है. खासकर इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में आने में काफी परेशानी होती थी. जाम के कारण यह लोग कभी-कभी लेट भी हो जाते थे. श्री पाल ने आगे बताया कि बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के आईसी शांतनु सरकार के साथ उन्होंने पूरे इलाके का दौरा किया. उसके बाद ही दुकानों को हटाने का निर्णय लिया गया. धीरे-धीरे अवैध दुकानें हटाई जा रही है. प्रधान ने आगे बताया कि दुर्गा पूजा के अब कुछ ही दिन बचे हैं.
पूजा से पहले ही इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया गया. ट्रैफिक पुलिस की मदद से जाम खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के आइसी शांतनु सरकार ने बताया है कि शिव मंदिर के राष्ट्रीय राज्य मार्ग से लेकर स्कूल तक सड़क की चौड़ाई काफी कम है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सड़क को वन वे भी किया गया है. जिससे आने वाले दिनों में जाम की समस्या कम होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें