Advertisement
प्रतिबंधित पटाखों के साथ फल व्यवसायी गिरफ्तार दो लाख रुपये के चार बक्से प्रतिबंधित पटाखे जब्त
जलपाईगुड़ी : महालया के पहले ही लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखों के साथ पुलिस ने एक फल व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी व्यवसासी का नाम टुकाई नंदी है. शुक्रवार की दोपहर को टुकाई को उनके देशबंधुपाड़ा स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया. उनके घर से चार कार्टोन प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. पुलिस […]
जलपाईगुड़ी : महालया के पहले ही लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखों के साथ पुलिस ने एक फल व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी व्यवसासी का नाम टुकाई नंदी है. शुक्रवार की दोपहर को टुकाई को उनके देशबंधुपाड़ा स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया. उनके घर से चार कार्टोन प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. पुलिस सूत्र के अनुसार जब्त पटाखों का बाजार मूल्य करीब दो लाख है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है.
उल्लेखनीय है कि हर साल महालया की रात से भोर होने तक तेज आवाजवाले पटाखे फोड़ने का एक तरह से रिवाज बन गया है. इससे शहरवासी और खासतौर से मरीज और बुजुर्ग लोगों को परेशानी होती है. इस संबंध में कई शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि हाल ही में जलपाईगुड़ी नगरपालिका में आयोजित प्रशासनिक बैठक में जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित पटाखों का कारोबार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मामले दर्ज किये जायेंगे. यहां तक कि ऐसे पटाखे छोड़नेवालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
टुकाई नंदी फल व्यवसायी हैं. शहर के दिनबाजार में उनकी फल की दुकान है. आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके निवास पर छापेमारी कर उन्हें पटाखों समेत गिरफ्तार किया. जलपाईगुडी कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि पिछले साल महालया के बाद उनके पास तेज आवाज वाले प्रतिबंधित पटाखों को लेकर कई शिकायतें मिलीं थीं.
इसलिये इस साल हमने महालया के पहले ही अभियान शुरु किया है. देशबंधुपाड़ा के निवास से चार कार्टोन पटाखे जब्त हुए हैं. इनमें से तीन कार्टोन में चॉकलेट बम हैं और एक कार्टोन में मिर्ची बम है. पटाखों की कीमत दो लाख रुपये आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement