19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में 16 साल बाद नाटकों का मंचन, 30 को दीनबंधु मंच में जमेगा रंग

सिलीगुड़ी : रंगमंच बीस वर्षों से लगातार हिन्दी भाषा एंव संस्कृति के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. हम सांस्कृतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. हमारी महान विरासत एवं संस्कृति को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है. पिछले सोलह वर्ष में सिलीगुडी शहर में पेशेवर संस्था की ओर से एक भी हिन्दी नाटक […]

सिलीगुड़ी : रंगमंच बीस वर्षों से लगातार हिन्दी भाषा एंव संस्कृति के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. हम सांस्कृतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. हमारी महान विरासत एवं संस्कृति को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है. पिछले सोलह वर्ष में सिलीगुडी शहर में पेशेवर संस्था की ओर से एक भी हिन्दी नाटक का मंचन नहीं किया गया.
गुरुवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में रंगमंच के अध्यक्ष कवि करन सिंह जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही.उन्होंने बताया कि कोई भी देश या जाति अपनी भाषा,संस्कृति,साहित्य एवं परम्परा के बिना जिंदा नहीं रह सकता.
इसी के मद्देनजर आगामी 30 सितम्बर ,रविवार को स्थानीय दीनबंधु मंच पर संध्या 5 बजे से दो हिन्दी नाटकों का मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहला नाटक आखिरी इनाम महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी सदगति पर आधारित है. जिसका मंचन सिलीगुडी की जानी मानी संस्था दमामा करेगी. इसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी पार्थो चौधुरी करेंगे.
दूसरा नाटक पतझड़ है. यह नाटक महान नाटककार टेनिस विलियम्स की कहानी द ग्लास मिनाजरी पर आधारित है. इसका मंचन लिटिल थिस्पियन,कोलकाता के द्वारा किया जाएगा. इसका निर्देशन देश के जाने माने निर्देशक अजहर आलम करेंगे.उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर बंगाल पुलिस महानिरीक्षक आनंद कुमार उपस्थित रहेंगे. उदघाटन समाजसेवी रीषि मित्तल करेंगे.
विशेष अतिथि के रूप मे गंगाधर नकीपुरीया,राजकुमार डालमिया,सांवरमल आलमपुरिया,प्रियरंजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा सं) एनएचपीसी,हीरा लाल अग्रवाल,श्रवण चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के संरक्षक श्रीकिसन रामपुरिया,चन्द्रप्रकाश सिंहल,महेंद्र डागा,मेघराज सेठिया ,सह-सचिव जगदीश अग्रवाल, साजन वर्मा एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें