सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित एचबी विद्यापीठ की स्थिति इन दिनों दयनीय बनी हुई है. स्कूल भवन के काफी दिनों से मरम्मत नहीं किये जाने के कारण बरसात में कई स्थानों पर छत से पानी टपकने लगा है. इससे यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.
इस समस्या को लेकर स्कूल के शिक्षक भी परेशान हैं. स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को एक पत्र लिखकर तत्काल ही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने स्कूल प्रबंधन को एक प्रस्ताव भी भेजा है. प्रस्ताव में कहा गया है कि कक्षा-6 ए, 6-बी, 9-ए, 9-बी, 9-सी, 8-ए तथा 8-बी सहित प्रयोगशाला तथा तीसरे तल्ले के अन्य कमरों में बारिश के दौरान खिड़कियों से पानी का रिसाव होता है.
बरसात के समय कक्षा में पानी आ जाने के कारण पठन-पाठन के कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रबंधन से शीघ्र ही इस समस्या के समाधान की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने आगे कहा है कि मुख्य भवन के तीसरे तल्ले में कई स्थानों से पानी का रिसाव होता है. इसके अलावा छात्र-छात्रओं के लिए बने शौचालयों में भी पानी रिसने की समस्या है. उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि शौचालयों में दरवाजे नहीं हैं.
उन्होंने शीघ्र ही दरवाजा लगाने की मांग स्कूल प्रबंधन से की है. श्रीमती शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को भेजे अपने प्रस्ताव में सभी कक्षा के सामने डिस्प्ले बोर्ड लगाने की भी मांग की है. जिसमें छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट कार्य को प्रदर्शित किया जा सके. इसके अतिरिक्त परीक्षा विभाग में नये रैक बनाने तथा शिक्षकों के स्टाप रूप की सुविधाएं बढ़ाने आदि की मांग भी उन्होंने की है.