30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के समर्थन में महिलाओं का आंदोलन

बालुरघाट : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला कमेटी के नेतृत्व में शराबबंदी और दक्षिण दिनाजपुर जिले में बढ़ रहे नारी उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाया गया. सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब इस जेल भरो आंदोलन में दो सौ के करीब महिलाएं शामिल हुईं. आंदोलनकारी […]

बालुरघाट : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला कमेटी के नेतृत्व में शराबबंदी और दक्षिण दिनाजपुर जिले में बढ़ रहे नारी उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाया गया. सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब इस जेल भरो आंदोलन में दो सौ के करीब महिलाएं शामिल हुईं.
आंदोलनकारी महिलाओं का कहना है कि शराब के चलते नारी उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. बहुत से परिवार उजड़ गये हैं. इसलिये अब इस तरह की प्रशासनिक ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस बारे में संगठन की जिला सचिव बाबली बसाक ने बताया कि आये दिन कहीं न कहीं नारी उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं.
इस बीच प्रशासन ने 1200 नयी शराब की दुकानों को लाइसेंस जारी किये हैं. इस तरह से अगर शराब की दुकान के लिये लाइसेंस दिये जाते रहे तो नारी की सुरक्षा की कोई सुनिश्चितता नहीं रह जायेगी. इसीलिये हमने यह आंदोलन शुरु किया है.
उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर संगठन और भी वृहद आंदोलन कर सकता है. जेल भरो कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें