24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : बारिश का कहर, दीवार ढहने से एक युवक की मौत

सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल में रविवार रात से तेज बारिश के कारण जन- जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाके पानी से लबालब भर गए. महानंदा तथा पंचनई सहित कई नदियां उफान पर है. इस बारिश ने जहां एक की जान ले ली वहीं तीन अन्य लोग […]

सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल में रविवार रात से तेज बारिश के कारण जन- जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाके पानी से लबालब भर गए. महानंदा तथा पंचनई सहित कई नदियां उफान पर है.

इस बारिश ने जहां एक की जान ले ली वहीं तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. तेज बारिश तथा नदियों में उफनते देख नदी संलग्न इलाके में रह रहे लोगों के बीच आतंक का महौल है. तेज बारिश के कारण नदी में जल का स्तर बढ़ने से सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड में एक निर्माणाधीन ब्रिज का डेक टूट पानी में बह गया. बारिश के कारण सालबाड़ी इलाके में दीवार गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.परिस्थिति का जायजा लेने के लिए नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य ने कई इलाकों का दौरा भी किया.मौसम विभाग की माने तो पहले से ही उत्तर बंगाल में पिछले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी थी.

आसपास के इलाकों में कहर

वहीं तेज बारिश का असर सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों के साथ शहर के आसपास के इलाकों में भी देखा गया है. बताया गया है कि बारिश के कारण सिलीगुड़ी संलग्न मिलन मोड़, सुकना, मेथीबाड़ी,सालबाड़ी इलाके में काफी असर पड़ा है.

पहाड़ी इलाकों से सटे होने के कारण कहीं-कहीं इन इलाकों में कमर तक पानी देखा गया. सालबाड़ी इलाके में एक दीवार गरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि उसी परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए. दीवार के किनारे ही इनकी झोपड़ी थी. दीवार उसी झोपड़ी पर गिर गयी. मृत व्यक्ती का नाम 30 वर्षीय नारायण मंडल बताया गया है.स्थानीय लोगों ने ही राहत एवं बचाव का काम किया. बाद में शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया .

क्या कहते हैं मेयर

सिलीगुड़ी नगर निगम के कई इलाकों में जल जमाव की को लेकर मेयर तथा विधायक आशोक भट्टाचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल जमाव की खबर पाकर नगर निगम के एमएमआईसी तथा वार्ड पार्षदों को लेकर उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. भारत बंद होने के कारण नगर निगम के जितने भी कर्मचारी नहीं आये थे, उनको बुलाकर काम पर लगाया गया. इसी के साथ मेयर ने बताया कि बारिश के बाद नगर निगम के 46,47,1,45 तथा 5 नंबर वार्ड में खास प्रभाव पड़ा था.

वर्तमान में परिस्थिति नियंत्रित है. मेयर के अनुसार रविवार रात से हो रही बारिश के चलते सिलीगुड़ी के विभिन्न नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जहां आज दोपहर तक महानंदा नदी का जल स्तर 16 फीट तक मापी गयी. उन्होंने बताया की परिस्थिति पर लगातार नगर निगम की नजर बनी है. इसी के साथ जिन सभी इलाकों में सहायता की आवश्यकता है, वहां मदद पहुंचायी भी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें