Advertisement
कूचबिहार : बीएसएफ ने सीमांत क्षेत्रों में आयोजित किये कार्यक्रम
योग प्रशिक्षण, ट्रेनिंग व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पुलिस में जाने को इच्छुक लोगों को एक माह ट्रेनिंग देगा बीएसएफ कूचबिहार : बीएसएफ के 38 नंबर बटालियन की ओर से कूचबिहार जिले के सीमांत इलाकों के बीओपी में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसके योगा प्रशिक्षण, प्रि-रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग, स्वास्थ्य शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच […]
योग प्रशिक्षण, ट्रेनिंग व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
पुलिस में जाने को इच्छुक लोगों को एक माह ट्रेनिंग देगा बीएसएफ
कूचबिहार : बीएसएफ के 38 नंबर बटालियन की ओर से कूचबिहार जिले के सीमांत इलाकों के बीओपी में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसके योगा प्रशिक्षण, प्रि-रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग, स्वास्थ्य शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच किया गया. स्थानीय लोगों ने इस शिविर का खूब लाभ उठाया.
38वीं बटालियन की ओर से जिले के पंचध्वजी, परमानंद व इंद्रनारायन इलाकों में योगा प्रशिक्षण कैंप लगाया गया. जिसमें बीएसएफ के 38वीं बटालियन कमांडेंट राजवंत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को योगाशन का प्रशिक्षण दिया गया. बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा.
कार्यक्रम में 50 लोगों ने हिस्सा लिया. सभी शिक्षार्थियों को योगा करने के लिए चटाई बांटे गये. वहीं दूसरी ओर बीओपी गीतालदह में बटालियन के डीआईडी सेकेंट हेडक्वाटर सीबीआर सीएल वेल्वा ने प्री-रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस शिविर में 91 युवा व 8 युवतियों ने हिस्सा लिया. जानकारी मिली है कि जिन लोगों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में रुची है, उन्हें एक महीने तक इस कैंप में बीएसएफ द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. शिविर में शामिल सभी को ट्रेनिंग के लिए जरुरी जूते, ट्रैक सूट, ट्रेनिंग बुक व अन्य जरुरत के सामने प्रदान किये गये.
38 नंबर बटालियन की ओर से बासकोटल इलाके में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ श्री खुर्शीद आलम, सेकेंट इन कमान इंद्रेश कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में दिनहाटा अस्पताल के डॉ. निलांजन दत्ता व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सहयोग किया. शिविर में बॉर्डर इलाके के 3 से 4 गांवों के 610 मरीजों के स्वास्थ्य जांच के बाद जरुरी दवाएं दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement