30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में एक और पुल ढहा, एक घायल

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार को एक पुराना पुल ढह गया. इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया. बीते तीन दिन में राज्य में पुल ढहने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चार सितंबर को दक्षिण कोलकाता में माझेरहाट ब्रिज ढह गया था. उस घटना में तीन लोगों […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार को एक पुराना पुल ढह गया. इस घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया. बीते तीन दिन में राज्य में पुल ढहने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चार सितंबर को दक्षिण कोलकाता में माझेरहाट ब्रिज ढह गया था. उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गये थे.
सिलीगुड़ी के निकट सुबह करीब 9.30 बजे पुल का बीच का हिस्सा एक नहर में गिर गया. घटना के वक्त पुल से एक ट्रक गुजर रहा था, जो कि पुल के टूटे हिस्से में फंस गया. यह पुल मानगंज और फांसीदेवा इलाकों को उत्तर बंगाल के प्रमुख शहर सिलीगुड़ी से जोड़ता है.
दार्जिलिंग जिले से माकपा के वरिष्ठ नेता जिबेश सरकार ने आरोप लगाया कि पुल की मरम्मत करने के अनुरोधों को तृणमूल कांग्रेस सरकार और जिला प्रशासन ने नजरंदाज किया. उन्होंने कहा : हमने राज्य तथा स्थानीय प्रशासन को बताया था कि इसकी मरम्मत करने की जरूरत है, लेकिन यह वामदल के नेतृत्ववाली महाकमा परिषद है. इसलिए सरकार ने पैसा जारी नहीं किया.
इससे पहले 11 अगस्त को फांसीदेवा में भी एक फ्लाइओवर ढह गया था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्र भर में पुलों का सर्वे किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कोलकाता में और इर्दगिर्द के इलाकों में ऐसे 20 पुल हैं, जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं.
किसने क्या कहा
उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा : सामान से लदे ट्रकों की इस पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित है, लेकिन उत्तरपूर्वी राज्यों की ओर से आये ऐसे कई वाहनों को इस पुल पर देखा जा सकता था. यह हादसा उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि उक्त पुल बहुत पुराना था, उस ढांचे से संबंधित दस्तावेज भी मौजूद नहीं हैं. लोक निर्माण विभाग इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसके बाद मरम्मत का काम किया जायेगा.
पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा कि पुल की देखरेख माकपा नीत वाम दल द्वारा संचालित सिलीगुड़ी महाकमा परिषद करती थी. इसकी रिपोर्ट मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें