सीएम ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय की रखेंगी आधारशिला
दार्जिलिंग : गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया है. पार्टी प्रवक्ता संदीप छेत्री ने बताया कि महकमा समिति की एक सभा शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी सहायक समिति भवन में की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आलोककांत मणि थुलुंग ने की. आगामी तीन सितम्बर को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग भ्रमण पर आ रही हैं.
सभा में दार्जिलिंग महकमा अंतर्गत रंगबुल, जोरबंगलो, डाली, रेलवे स्टेशन और भानु भवन के आगे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में स्वागत द्वार भी बनाये जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय बनाने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की घोषणा कर चुकी हैं, जो अब मंगपू स्थित जोगीघाट में बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री तीन सितंबर को ग्रीनफील्ड स्टेट विश्वविद्याय का शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन पर नारी मोर्चा, युवा मोर्चा, विद्यार्थी मोर्चा एवं गोजमुमो के जितने भी भ्रातृ संगठन हैं, सभी उनका स्वागत करेंगे.
4 सितम्बर को जीटीए की उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगी और जीटीए द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी लेंगी. 5 सितम्बर को यहां के चौरस्ता में आयोजित एक कार्यक्रम के जरिये ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय का वह शिलान्यास करेंगी. इसके साथ ही पहाड़ के विकास के लिए योजनाओं की घोषणा करने की भी संभावना है.