Advertisement
हावड़ा ब्रिज बनेगा ”नो सुसाइडल जोन”
कोलकाता : महानगर की पहचान कहे जानेवाले हावड़ा ब्रिज की ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अब इसे ‘नो सुसाइडल जोन’ के रूप में परिणित करने की योजना बनायी गयी है. आये दिन हावड़ा ब्रिज से कूद कर जान देने की खबरें सामने आती हैं. इसलिए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ब्रिज पर आत्महत्या की घटनाओं […]
कोलकाता : महानगर की पहचान कहे जानेवाले हावड़ा ब्रिज की ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अब इसे ‘नो सुसाइडल जोन’ के रूप में परिणित करने की योजना बनायी गयी है. आये दिन हावड़ा ब्रिज से कूद कर जान देने की खबरें सामने आती हैं. इसलिए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ब्रिज पर आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने हावड़ा ब्रिज पर लगे रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाना चाहती है, जिससे कोई गंगा में छलांग ना लगा सके. इसके साथ-साथ हावड़ा ब्रिज पर सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई जायेगी और यहां से गुजरनेवाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. गौरतलब है कि हावड़ा ब्रिज पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और ब्रिज पर रेलिंग भी लगे हुए हैं. लेकिन उसके बावजूद प्रत्येक वर्ष ब्रिज से 12-15 लोग कूद कर जान देते हैं.
कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर योजना को क्रियान्वित करेगा केपीटी : इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने कई बार कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. केपीटी व कोलकाता पुलिस दोनों ही हावड़ा ब्रिज को ‘नो सुसाइडल जोन’ बनाना चाहती हैं. आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए 2.75 मीटर की रेलिंग पर उसी माप का रेलिंग जोड़ा जायेगा और उस पर कांटे के तारों का घेरा लगाया जायेगा, ताकि कोई इसे पार ना कर सके. साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement