Advertisement
सिलीगुड़ी में फिल्म निर्माण
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का द्वार कहे जाने वाला सिलीगुड़ी अपने जलवायु तथा यहां के पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. अब धीरे- धीरे सिलीगुड़ी शहर फिल्म निर्माताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगा है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी, कोलकाता तथा मुम्बई के फिल्म निर्माता यहां फिल्म का निर्माण करने जा रहे है. इसी क्रम […]
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का द्वार कहे जाने वाला सिलीगुड़ी अपने जलवायु तथा यहां के पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. अब धीरे- धीरे सिलीगुड़ी शहर फिल्म निर्माताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगा है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी, कोलकाता तथा मुम्बई के फिल्म निर्माता यहां फिल्म का निर्माण करने जा रहे है. इसी क्रम में डेथ ऑफ वन ऑथर फिल्म का भी निर्माण हो रहा है .
गुरुवार को सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन में फिल्म निर्माता अरुनाभ पाल चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है. सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल के भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग की जायेगी. इसके अलावे इस फिल्म में काम करने वाले अधिकतर कलाकर सिलीगुड़ी से ही हैं. फिल्म को दिसम्बर महीने में सिनेमा घरों में रीलीज किया जायेगा.संवाददाता सम्मेलन में जय सेनगुप्ता के साथ टीकम शर्मा तथा फिल्म के अन्य कलाकार तथा सहयोगी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement