9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालुरघाट: भू-माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी

बालुरघाट : भू-माफियाओं के खिलाफ दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. दक्षिण दिनाजपुर जिले में लंबे समय से विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जमीन दखल व अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर आवाजें उठा रहे है. तलाबों को भरकर बिल्डिंग बनाने व प्राकृतिक संतुलन को नष्ट करने की भी कई शिकायतें पुलिस प्रशासन […]

बालुरघाट : भू-माफियाओं के खिलाफ दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. दक्षिण दिनाजपुर जिले में लंबे समय से विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जमीन दखल व अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर आवाजें उठा रहे है. तलाबों को भरकर बिल्डिंग बनाने व प्राकृतिक संतुलन को नष्ट करने की भी कई शिकायतें पुलिस प्रशासन के पास दर्ज है.
साथ ही जमीन हस्तांतरण करने के दौरान भू-माफिया ग्राहकों को परेशान करते हैं. इसके रोकथाम के लिए जिला पुलिस की ओर से वाट्सएप नंबर जारी किया गया है. तालाबों को भरकर कब्जा करने, सरकारी जमीन, नालों व सड़कों पर कब्जा करके अवैध निर्माण के कारण हल्कि बारिश से ही शहर जलमग्न हो रहा है. जिला पुलिस की ओर से जारी वाट्सएप नंबर 7479033500 पर आम लोग अपना परिचय गुप्त रखते हुए शिकायत कर सकते है. पुलिस का कहना है कि भू-माफियाओं के डर से लोग सीधे तौर पर प्रशासन के पास शिकायत नहीं करते हैं.
इसलिए जिला पुलिस की ओर से वाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी जारी किया गया है. पुलिस इसके लिये जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि काफी दिनों से तलाबों को भरने व भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को शिकायतें मिल रही है. इसके लिए वाट्सएप व ईमेल आईडी जारी किया गया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवायी की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel