24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट में जल्द खुलेगा सरकारी बीएड कॉलेज

निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए चुकानी पड़ती है बड़ी रकम बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में लंबे समय से सरकारी बीएड कॉलेज के स्थापना की मांग अब पूरा होने जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीएड कॉलेज की पहल उत्तरबंग उन्नयन परिषद के सदस्य विप्लव मित्रा ने की […]

निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए चुकानी पड़ती है बड़ी रकम
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में लंबे समय से सरकारी बीएड कॉलेज के स्थापना की मांग अब पूरा होने जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीएड कॉलेज की पहल उत्तरबंग उन्नयन परिषद के सदस्य विप्लव मित्रा ने की है. उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव देने के अलावा जमीन की पहचान शुरू कर दी है. विप्लव मित्रा को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार बीएड कॉलेज को जल्द ही मान्यता दे देंगे.
उल्लेखनीय है कि जिले में कई गैरसरकारी बीएड कॉलेज और डीएड कॉलेज हैं. लेकिन एक भी सरकारी बीएड कॉलेज नहीं हैं. विद्यार्थियों को लाखों रुपये खर्च कर गैरसरकारी बीएड कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता है. इससे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी बीएड की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.
गौरतलब है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लिए डीएड और उच्च विद्यालयों के लिए बीएड की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है. विप्लव मित्रा ने बताया कि फिलहाल दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुरमाइल इलाके में एक सरकारी डीएड कॉलेज है. हालांकि उसकी सीटें सीमित हैं.
विधायक रहते हुए उन्होंने बंशीहारी के गांगुड़िया में एक और डीएड कॉलेज का निर्माण किया गया है, लेकिन वह चालू नहीं हुआ है. कुछ ही दिनों में वह चालू होने वाला है. बीएड कॉलेज के लिए हिली ब्लॉक क्षेत्र में जमीन देखी गई है. कई लोग जमीन दान करने के लिए तैयार भी हैं. विप्लव मित्रा ने बताया कि बीएड कॉलेज चालू होने के बाद दो बीएड और एक डीएड कॉलेज की स्थापना के लिए कदम उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें