10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 25 भूमाफियाओं की सूची बनायी, 15 बड़े भूमाफिया हुए अंडर ग्राउंड

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यम‍ंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के लगातार अभियान ने भूमाफियाओं के नाक में दम कर रखा है. भूमाफिया से जुड़े लोगों में गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या बुधवार को बढ़कर 16 हो गयी है. बुधवार को भक्ति नगर थाना अंतर्गत आसिघर चौकी की पुलिस ने जय […]

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यम‍ंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के लगातार अभियान ने भूमाफियाओं के नाक में दम कर रखा है. भूमाफिया से जुड़े लोगों में गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या बुधवार को बढ़कर 16 हो गयी है. बुधवार को भक्ति नगर थाना अंतर्गत आसिघर चौकी की पुलिस ने जय राम मिश्रा को गिरफ्तार है. इसके खिलाफ भी जबरन जमीन दखल के कई मामले हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भूमाफिया गिरोह के बड़ी मछलियों की तालिका तैयार की है. हांलाकि पुलिस की तालिका में शामिल लोगों में से अधिकांश फरार हैं. पुलिस इनकी कुंडली खंगालने के साथ सभी को घेरने के लिए चारों तरफ से जाल बिछाने में लगी है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री का निर्देश जानकर भू माफिया के चंगुल से अपनी जमीन वापस पाने की आस में काफी लोग अपनी फरियाद लेकर प्रशासन की शरण में पहुंच रहे हैं. बुधवार को एक मुक-बधिर वृद्ध महिला अपनी 48 कट्ठा जमीन वापस दिलाने की गुहार लेकर भक्ति नगर थाने पहुंची और भूमाफिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते पंचायत चुनाव में डाबग्राम-फूलबाड़ी ग्राम पंचायत में तृणमूल का खराब प्रदर्शन के साथ सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में पार्टी का प्रदर्शन व कम जनाधार से मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की. अपने पिछले दौरे में उन्होंने पार्टी के खराब प्रदर्शन की मूल जड़ भूमाफिया पर नकेल कसने का निर्देश सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को दिया. बिना रंग देखे कार्यवाई का निर्देश मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. पुलिस कमिश्नर भरत लाल मीना ने सभी थानों में दर्ज जमीन दखल के मामलों की तालिका तैयार की है. इसके साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के दायरे में उत्पात मचा रहे भूमाफिया से जुड़े लोगों की भी एक तालिका बनायी गयी है.
सूत्रों की माने तो पुलिस की तालिका में 25 बड़ी मछलियों के नाम हैं. पुलिस का तेवर तल्ख देखकर भूमाफिया की बड़ी मछलियां भूमिगत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस की तालिका में शामिल 15 बड़े भूमाफिया फरार हैं. पुलिस जब इनके दरवाजे पर पहुंची तो मालूम हुआ कि कोई अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान करने गया, बनारस, इलाहाबाद गया हुआ है तो कोई परिवार के साथ भारत भ्रमण पर निकला है. कई लोग अपना व अपने परिवार का इलाज कराने दक्षिण भारत गये हुए हैं. जबकि पुलिस इन सभी बहानों को मानने से इनकार कर सभी को राडार में लाने के लिए चारों तरफ से जाल बिछाने में लगी है. अब तक के अभियान में भूमाफिया से जुड़े कुल 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
किस थाने में कितने पकड़े गये
जिसमें भक्ति नगर व आसिघर पुलिस चौकी ने 6, प्रधान नगर थाना पुलिस ने 4, बागडोगरा थाने ने 3, माटीगाड़ा ने 3 व न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आसिघर चौकी की पुलिस ने जय राम मिश्रा नामक भूमाफिया के एक शागिर्द को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ इस्टर्न बाईपास व प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके में अवैध जमीन दखल के कई मामले दर्ज हैं.
सूची में कई दिग्गजों के नाम
भूमाफिया से जुड़े लोगों की जो सूची पुलिस ने बनायी है, उसमें सिलीगुड़ी शहर के कई व्यवसायी का नाम भी शामिल है. शहर के 35 व 46 नंबर वार्ड के भी कई दिगज्जों का नाम सूची में दर्ज है. फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के कई सत्ताधारी पक्ष के नेता, फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के कई सत्ताधारी पक्ष के नेता सहित बीते पंचायत चुनाव में तृणमूल से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार का रिश्तेदार का नाम सूची में शामिल है.
होटल व्यवसायी की भी तलाश
इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक होटल व्यवसायी की तलाश भी पुलिस कर रही है. पुलिस रिकॉर्ड में इसे इस्टर्न बाईपास व प्रधान नगर थाना इलाके में सक्रिय भूमाफिया गिरोह का सरगना माना जा रहा है.
भू-माफिया के विरुद्ध अब गौतम ने भी दिखाये तेवर
सिलीगुड़ी : सरकारी, गैर-सरकारी जमीन पर भू-माफिया के जबरन दखल के विरुद्ध मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी द्वारा जारी फरमान के बाद अब पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. सरकारी, गैर-सरकारी जमीनों को ही नहीं बल्कि ड्रेन,हाइड्रेन, फुटपाथ, नदी किनारों की सरकारी संपत्तियों को भी दखल मुक्त कराने का सख्त निर्देश श्री देव ने पुलिस अमला के अलावा संबंधित विभाग एसजेडीए, जिला प्रशासन, प्रखंड, भूमि व भूमि सुधार दफ्तर के अधिकारियों को दिया है.
उनका साफ कहना है कि केवल भू-माफियागिरि ही नहीं बल्कि किसी भी तरह का गोरखधंधा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भू-माफिया या अन्य गोरखधंधे चलानेवाले गिरोह चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से क्यों न जुड़े हो किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा. श्री देव ने अपने विधानसभा क्षेत्र डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाका खासतौर पर इस्टर्न बाइपास, फाफड़ी, आसिघर, साहु नदी, साहुडांगी, ठाकुरनगर, एनजेपी, भालोबासा मोड़, घोड़ा मोड़ आदि इलाकों में सरकारी व गैर-सरकारी संपत्तियों को जल्द खाली कराने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है.
इस्टर्न बाइपास के आसिघर से नरेश मोड़ तक सड़क के दोनों किनारों व हाइड्रेन, फूटपाथ को दखल कर अवैध गुमटियां व दुकाने बना दी गयी है. जिन्हें 50 हजार से लेकर डेढ़ से दो लाख रुपये तक में बिक्री कर दी गयी है. इतना ही नहीं नदी किनारों पर भी भू-माफिया से जुड़े गिरोह ने अवैध बस्तियां बसा दी है. जिसकी जानकारी भी श्री देव को है. उन्होंने प्रशासन को साफ निर्देश दिया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अलावा गाजलडोबा पर्यटन हब में भी सरकारी, गैर-सरकारी संपत्तियों पर जो भी अवैध निर्माण हैं
चाहे गुमटी, दकान या फिर मकान सबों को जल्द तहस-नहस कर हटाये. इसके लिए दोषियों पर भी सख्त कार्रवायी करें. दूसरी ओर, इस्टर्न बाइपास व फूलबाड़ी इलाके में भक्तीनगर थाना, आसिघर पुलिस चौकी, एनजेपी थाना व आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरु भी कर दिया है. इस अभियान के दौरान पुलिस को कई बड़ी मछलियों के नाम मिले हैं.
क्या है नया मामला : बुधवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड डॉन बॉस्को मोड़ इलाका निवासी एक मुक-बधिर वृद्ध महिला कुसुम देवी अग्रवाल ने भूमाफियाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भक्ति नगर थाने में दर्ज करायी है. बीते फरवरी महीने में उनके पति वेद प्रकाश अग्रवाल की मौत हुयी है. उन्होंने वर्ष 2006 में आसिघर से सटे नरेश मोड़ इलाके में 48 कट्ठा जमीन खरीदी थी.
जमीन खरीदने के साथ ही इन्होंने जमीन के चारों तरफ बाउंडरी वाल भी बना दी थी. तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के समय कुछ भूमाफिया ने इनकी जमीन हड़फने की कोशिश की थी. बाउंडरी वाल तोड़ कर ईंट लूट लिया गया था. वेद प्रकाश की मौत के बाद भूमाफिया की नजर फिर से इस जमीन पर पड़ी. जमीन पर अवैध कब्जा जमाकर भूमाफिया प्लॉटिंग कर इनकी जमीन बेच रहे हैं.
वह जमीन वापस पाने की उम्मीद खो चुकी थीं, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश से इनकी आस फिर से जगी है. मुक-बधिर कुसुम देवी अग्रवाल के जेठ श्रीनिवास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जमीन वापस पाने की एक नयी उम्मीद जगायी है. जमीन वापस पाने के लिए बुधवार को भक्ति नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें