Advertisement
तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने रविवार की रात तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तुफानगंज के संकोश इलाके में नाका चेंकिंग प्वाइंट पर जिला पुलिस टीम ने एक ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अंदर बनाये गये गुप्त जगहों पर […]
कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने रविवार की रात तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तुफानगंज के संकोश इलाके में नाका चेंकिंग प्वाइंट पर जिला पुलिस टीम ने एक ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अंदर बनाये गये गुप्त जगहों पर भारी मात्रा में शराब छुपाये गये थे.
जब्त किये गये शराब के साथ ही ट्रक समेत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सोमवार को कूचबिहार पुलिस लाइन के कांफ्रेस हॉल में पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 170 पीचबोर्ड के बॉक्स में अलग-अलग रखे लगभग छह हजार शराब की बोतलों को बरामद किया गया. जब्त किये गये शराब का बाजार मूल्य 12 लाख रुपये बताये गये हैं. ट्रक चालक का नाम इस्तेकार खान है. वह उत्तर प्रदेश का निवासी है.
ट्रक का खलासी फरार है. प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि अवैध शराब के साथ यह ट्रक गुवाहाटी से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कूचबिहार जिला पुलिस की ओर से एंटी क्राइम अभियान चलाया जा रहा है. आरोपी को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement