सिलीगुड़ी : लायंस की डिस्ट्रिक्ट 322एफ के लायंस सिलीगुड़ी में रविवार को और एक नयी महिला विंग का इजाफा हुआ. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) श्रवण चौधरी और श्रीमती चौधरी की अगुवाई में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स सेवा के लिए उड़ान भरने को तैयार है. स्थानीय सेवक रोड के चेकपोस्ट स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान श्री चौधरी ने नयी विंग का शुभारंभ किया.
सेवा के क्षेत्र में आसमान छूने का जज्बा रखनेवाली नयी सदस्याओं को लायंस से जुड़ने की वजह और लायंस इंटरनेशनल के पांच सर्विस चेलैंज डायबिटीज, विजन, हंगर, इंवायरनमेंट व चाइल्डहुड कैंसर के अलावा उनका खुद का सपना ‘मोर हैंड्स, मोर सर्विस’ से सबों को अवगत कराया. इस अवसर पर पूर्व डीजी एबी अग्रवाल ने महिलाओं की नयी टीम को शपथ दिलायी.
पूर्व डीजी विनोद अग्रवाल ने विंग्स की अध्यक्ष जया पेड़िवाल की पूरी टीम को नि:स्वार्थ सेवा का संकल्प दिलाया. सिलीगुड़ी यूनिटी के सचिव कैलाश अग्रवाल व महिला विंग की अध्यक्ष जया पेड़िवाल ने समारोह को संबोधित किया. सचिव निकिता सिंहल ने सभी आगुंतकों को धन्यवाद दिया. इस दौरान तराई लायंस ब्लड बैंक के चेयरमैन अतुल झंवर, सिलीगुड़ी मॉडल हाइस्कूल के निदेशक सह दंत चिकित्सक डॉ एसएस अग्रवाल, युनिटी के कपिल अग्रवाल, महेश डालमिया, अंकुश अग्रवाल के अलावा अन्य वरिष्ठ समाजसेवी व युवा समाजसेवी बतौर अतिथि मौजूद थे.