27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली नोटों के कारोबार रोकने पर जोर, भारत-नेपाल सीमा पर होगी कड़ी निगरानी

सिलीगुड़ी : भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. दोनों देश सीमा पर कड़ी चौकसी रखेंगे. सीमा पर दोनों देश खासकर नकली नोटों का कारोबार,हथियार एवं गोला बारूद तथा मानव तस्करी रोकने की दिशा में संयुक्त अभियान चलाएंगे. यह फैसला भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय बैठक में हुआ […]

सिलीगुड़ी : भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. दोनों देश सीमा पर कड़ी चौकसी रखेंगे. सीमा पर दोनों देश खासकर नकली नोटों का कारोबार,हथियार एवं गोला बारूद तथा मानव तस्करी रोकने की दिशा में संयुक्त अभियान चलाएंगे. यह फैसला भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय बैठक में हुआ है.
बुधवार को एसएसबी,रानीडांगा, सिलीगुड़ी, डीआईजी सेक्टर हेड क्वार्टर एसएसबी, गंगतोक तथा नेपाल प्रहरी के बीच रानीडांगा में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसी में सीमा पर कड़ी चौकसी तथा अपराधों पर लगाम लगाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. आज की बैठक में एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा पर सुरक्षा तथा एक दूसरे को जानकारी उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. त्यौहार के मौसम में चेक पोस्टों पर यात्रियों को आवाजाही करने में आसानी हो इस पर भी विशेष बल दिया गया. सीमा को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया.
एसएसबी अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 3 महीने में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल से आई टीम को धन्यवाद दिया. अधिकारियों ने कहा कि भारत नेपाल के बीच संबंध पहले से ही काफी मजबूत है. इसे और मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. क्षेत्र में शांति कायम रखने हेतु साझा प्रयास किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें