30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : गोशाला की जमीन पर कब्जा का मामला और गरमाया

पुलिस ने भी बढ़ायी नजरदारी, गश्ती जारी भू-माफिया के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा समाज के लोगों ने की एकजुट होकर विरोध करने अपील की सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सालबाड़ी स्थित श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला की जमीन दखल का मामला और गरमाता जा रहा है. जमीन बचाने के लिए प्रधाननगर थाना व सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस […]

पुलिस ने भी बढ़ायी नजरदारी, गश्ती जारी
भू-माफिया के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा
समाज के लोगों ने की एकजुट होकर विरोध करने अपील की
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सालबाड़ी स्थित श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला की जमीन दखल का मामला और गरमाता जा रहा है. जमीन बचाने के लिए प्रधाननगर थाना व सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर (सीपी) भरत लाल मीणा से गुहार लगाने के बाद गुरुवार को गौशाला कमेटी की ओर से महकमा शासक (एसडीओ) सिराज दानेश्नर के दफ्तर का भी दरवाजा खटखटाया गया.
कमेटी की ओर से सचिव बनवारी लाल करनानी, गौसेवक गौरीश‍ंकर गोयल व कानूनी सलाहकार सह अधिवक्ता राजेश अग्रवाल ने श्री दानेश्वर को लिखित ज्ञापन सौंपकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. श्री दानेश्वर ने भी ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवायी का आश्वासन दिया है. वहीं, बुधवार को गौशाला कमेटी की ओर से प्रधाननगर थाना में एफआइआर दायर कराये जाने के बाद पुलिस भी गंभीर हुई है और मौका-ए-वारदात पर नजरदारी बढ़ा दी है.
इसके तहत पुलिस ने गौशाला में गश्ती लगानी शुरु कर दी है. साथ ही जमीन दखल करने के उद्देश्य से भू-माफिया द्वारा तोड़ी गयी चार दिवारी के एक हिस्से पर फिलहाल गौशाला कमेटी ने प्रधाननगर थाना की पुलिस के सहयोग से टीन का बेरा लगा दिया है.भू-माफिया के चुंगल से गौशाला की जमीन को बचाने के मकसद से कमेटी के सचिव बनवारी लाल करनानी ने समाज को एक होने की अपील की है. उनका कहना है कि गौमाता के संरक्षण हेतु अगर जमीन बचानी है तो पूरे समाज को एक होना काफी जरुरी है.
श्री करनानी का कहना है कि सालबाड़ी में तकरीबन 40 बीघा जमीन पर गौशाला स्थापित है जो, तकरीबन 50 वर्ष पुरानी है. जो लोग आज गौशाला के एक हिस्से पर अधिकार जमाने की कोशिश कर रहे हैं तो इतने वर्षों तक कहां थे. अगर जमीन के वास्तविक कागजात उनके पास है तो गौशाला के विरुद्ध उन लोगों ने अभी तक कानूनी कार्रवायी क्यों नहीं की.
वहीं, गौरीशंकर गोयल ने भी श्री करनानी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि गौशाला हो या फिर गौशाला की जमीन, यह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है. यह पूरे समाज के सहयोग से संचालित होता है. अगर निस्वार्थ गौसेवा करनी है तो पूरे समाज के गौसेवकों को भी आगे आना होगा.इसबीच,इस मामले के बाद लोगों में भूमाफियाओं के खिलाफ भारी रोष है. पुलिस से लोगों ने उचित कार्यवाही की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें