24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहर की सड़कों का हुआ बुरा हाल, जगह-जगह बन गये हैं बड़े-बड़े गड्ढे

सिलीगुड़ी : पिछले चार दिनों से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश ने लोगों की कमर तोड़ दी है. हांलाकि बारिश के बाद गुरुवार को सूर्य देव का दर्शन पाकर लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन बारिश के बाद सिलीगुड़ी शहर पूरी तरह से बिगड़ गयी है. नगर निगम के विभिन्न […]

सिलीगुड़ी : पिछले चार दिनों से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश ने लोगों की कमर तोड़ दी है. हांलाकि बारिश के बाद गुरुवार को सूर्य देव का दर्शन पाकर लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन बारिश के बाद सिलीगुड़ी शहर पूरी तरह से बिगड़ गयी है. नगर निगम के विभिन्न इलाकों के गली मुहल्ल की सड़कों से लेकर मुख्य सड़क तक की हालत बदतर हो गयी है.
शहर के कई रास्ते ऐसे हैं जो छोटे-छोटे तालाब में बदल गये हैं. इनसे राह चलते लोगों को समस्या हो रही है. रास्ते के बीचों-बीच गड्ढों के चलते दुर्घटनाएं भी घट रही है. कुछ ऐसा ही हाल गुरुवार को नगर निगम के 40,41, 46 नंबर तथा कई अन्य वार्डों में देखा गया.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक वर्ष करोड़ों रूपयों की लागत से सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में रास्तों का निर्माण कराया जाता है. उसके बाद भी नगर निगम के कुछ वार्ड ऐसे भी हैं, जहां कई वर्षों से एक कुदाल मिट्टी तक नहीं डाली गई है.बरसात में इन वार्डों की स्थिति बदहाल हो जाती है. इतना ही नहीं जल जमाव के कारण लोग गृह बंदी होकर रह जाते है.
जल जमाव के बाद का नजारा तो उससे भी ज्यादा खतरनाक होता है. चार दिनों से लगातार बारिश के बाद नगर निगम के 40,41,46 नंबर वार्ड के मस्जिद रोड, शांति निकेतन कॉलोनी, ज्योति नगर, 41 नंबर वार्ड स्थित सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सामने से गुजरने वाली रोड,46 नंबर वार्ड के उत्पल नगर इलाके के रास्तों की अवस्था काफी खराब है. कई वर्षों से अवस्था जस की तस बनी है. बरसात के बाद उन सभी इलाकों में पानी तो जमता है, लेकिन उसके बाद की अवस्था काफी विकराल हो जाती है.
इलाके के लोगों का कहना है कि समस्या कोई नई नहीं है. बारिश के बाद रास्ते पोखरों में बदल जाते हैं. समस्या पर एक राहगीर जीतेन्द्र शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अक्सर विभिन्न कामों के चलते उन्हें सेवक रोड इलाके में जाना पड़ता है. आजकल जिस तरीके से शहर में जाम कि समस्या बढ़ रही है कि बाइक से पांच दस मिनट की दूरी तय करने में तीस मिनट तथा पौने घंटा का समय लग जाता है. ऐसे में इस इलाके के लोगों के लिए सिलीगुड़ी तराइ लायंस ब्लड बैंक होकर सेवक रोड तक जाने वाली सड़क काफी सुगम है.
लेकिन वर्तमान समय में यह रास्ता भी इतना जर्जर है कि आवाजाही करने में परेशानी होने लगी है. हर वक्त दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसके अलावे नगर निगम के 40 तथा 46 नंबर वार्ड के उत्पल नगर , दुर्गा नगर, ज्योति नगर, मस्जिद रोड का भी हाल काफी खराब है. समस्या पर 40 नंबर वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने बताया कि बरसात के पहले वार्ड के सड़क,ड्रेन तथा रास्तों की अवस्था से नगर निगम को अवगत कराया गया.
लेकिन इलाके में विकास को लेकर नगर निगम की भूमिका शून्य है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में 46 नंबर वार्ड पार्षद तथा मेयर पारिषद के सदस्य मुकुल सेनगुप्ता से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. रास्तों की बदहाली को लेकर दिन प्रतिदिन इलाकाई लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें