19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दुर्घटना टली, जिला अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी

सिलीगुड़ी : जिला अस्पताल में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. बृहस्पतिवार सुबह-सुबह इस प्रकार की घटना से रोगी तथा उनके परिवार वाले आतंकित हो गए. आतंक का माहौल अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों में भी पैदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना फीमेल सर्जिकल वार्ड […]

सिलीगुड़ी : जिला अस्पताल में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. बृहस्पतिवार सुबह-सुबह इस प्रकार की घटना से रोगी तथा उनके परिवार वाले आतंकित हो गए. आतंक का माहौल अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों में भी पैदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना फीमेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टाफ कार्यालय में हुई. अस्पताल के कर्मचारियों की नजर ही पहले आग पर पड़ी. धुआं उठते देख लोग आग बुझाने की कोशिश में लग गए.इसकी सूचना सिलीगुड़ी अग्निशमन विभाग को भी दी गयी.
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी 2 दमकल इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे एवं आग को काबू में किया. इस बीच अस्पताल के कर्मचारी भी आग बुझाने में लग गए थे. सबसे पहले फीमेल सर्जिकल वार्ड के रोगियों को वहां से हटाया गया. तत्काल अस्पताल के कर्मचारी तथा दमकल कर्मियों के आग बुझाने में लग जाने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. आग पर जल्दी काबू कर लिया गया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि आग लगने की घटना में नर्सिंग कार्यालय के कुर्सी, टेबल आदि जलकर राख हो गए हैं. इसके साथ ही कई दस्तावेज भी जल गए हैं.
दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची .कोई बड़ा नुकसान नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह-सुबह अचानक धुआं उठता देख वह लोग घबरा गए. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें