क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता
ट्रैफिक सुधारने पर भी होगा काम
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के नये कमिश्नर आईपीएस (डीआईजी रैंक अधिकारी) भरत लाल मीणा ने पदभार संभाल लिया है. बुधवार की सुबह 11 बजे पूर्व कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने मल्लागुड़ी स्थित कमिश्नरेट कार्यालय में पदभार भरत लाल मीणा को सौंप दिया. इसके बाद वे कोलकाता के लिए रवाना हो गये.
वर्ष 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी भरत लाल मीणा बतौर अधिकारी पहली बार सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. इससे पहले वे कोलकाता प्रेसिडेंसी के डीआईजी थे. वे श्रीरामपुर के एसडीपीओ, हावड़ा के एसआरपी, जिला पुलिस अधीक्षक नदिया, हावड़ा व मुर्शिदाबाद भी रह चुके हैं.
बतौर जिला पुलिस अधीक्षक इन्होंने मुर्शिदाबाद में तीन वर्ष गुजारा है. इसके अतिरिक्त वो सीआईडी के डीआईजी भी रह चुके हैं. अब तक के करियर में उनका योगदान उत्तर बंगाल में नहीं रहा है. पहली बार बतौर कमिश्नर इन्होंने सिलीगुड़ी ज्वाइन किया है. करियर के हिसाब से वे काफी कमर्ठ व कड़क पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.
सिलीगुड़ी के कमिश्नर का पदभार संभालने के बाद इन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ पुलिस व नागरिक के बीच समन्वय इनकी पहली प्राथमिकता होगी. ट्रैफिक कंट्रोल के साथ शहर की सुरक्षा की हर दिशाओं पर इनकी निगरानी होगी. ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उनकी विशेष योजना है.
