Advertisement
20 लाख गैलन क्षमता वाले जलाशय का उद्घाटन
कालिम्पोंग : ढ़ाई करोड़ की लागत से पुनर्निमाण किये गये 20 लाख गैलन पानी की क्षमता वाले जलाशय का बुधवार को डेलो में उद्घाटन किया गया. जीटीए बोर्ड ऑफ एडमिस्ट्रेशन के चेयरमैन विनय तमांग ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. कालिम्पोंग में पानी की समस्या के समाधान के लिए अब इस जलाशय का उपयोग किया […]
कालिम्पोंग : ढ़ाई करोड़ की लागत से पुनर्निमाण किये गये 20 लाख गैलन पानी की क्षमता वाले जलाशय का बुधवार को डेलो में उद्घाटन किया गया. जीटीए बोर्ड ऑफ एडमिस्ट्रेशन के चेयरमैन विनय तमांग ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. कालिम्पोंग में पानी की समस्या के समाधान के लिए अब इस जलाशय का उपयोग किया जायेगा.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि यदि कालिम्पोंग में आना वाला पानी का मुख्य पाइप लाइन खराब हो जाता है तो उस स्थिति में जलाशय के पानी का उपयोग एक सप्ताह तक किया जा सकता है. पानी लीकेज के कारण जलाशय पिछले 16-17 वर्षों से बेकार पड़ा था. जिसको जीटीए बोर्ड ने मरम्मत कर पानी के समस्या समाधान करने की पहल की थी.
आज यह जलाशय लोगों के लिए तैयार है. कार्यक्रम में पीएचई के पूर्व एआई अनील छेत्री ने निर्माण कार्य की लागत आदि विषयों की जानकारी दी. उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय तमांग समेत उपाध्यक्ष अनित थापा, संगबीर सुब्बा, महकमा अधिकारी निर्मल्या घरामी, पीएचई के एक्सक्युटिव डायरेक्टर निम लमु भूटिया, एक्सक्युटिव इंजीनियर पृथ्वीराज प्रधान, अनील छेत्री, नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम अग्रवाल के साथ ही गोजमुमो नेता, वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते जीटीए चेयरमैन ने कहा कि पानी की समस्या के समाधान करने के लिए कालिम्पोंग, दार्जिलिंग एवं कार्सियांग, मिरिक में योजना शुरू करने की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जुलाई माह में कर्सियांग, कालिम्पोंग एवं दार्जिलिंग में जनसभा करने की घोषणा की. जिसकी शुरूआत 8 जुलाई को कर्सियांग से की जायेगी.
उन्होंने कहा कि उनपर एवं जीटीए के कार्य पर लगातार प्रश्न उठाने वाले विपक्षियों के लगातार हमले के बाद भी चुप्पी साधने का काम अब बंद कर जनसभा के माध्यम से ही जीटीए बोर्ड के कामकाज की जानकारी दी जायेगी. इसी जनसभा के माध्यम से विपक्षियों को जबाब भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement