Advertisement
हो जायें सावधान : कही आपके दूध में भी तो प्लास्टिक मिला हुआ नहीं है
बालुरघाट : दवा और सीमेंट में मिलावट के बाद अब खाद्य सामग्री में मिलावटों की खबरों के बाद एक बार फिर प्लास्टिक दूध मिलने से शहर में सनसनी है. सोमवार को यह घटना बालुरघाट शहर के प्राच्य भारती इलाके में घटी है. उधर, नगरपालिका की ओर से चेयरमैन ने कहा है कि यह मामला खाद्य […]
बालुरघाट : दवा और सीमेंट में मिलावट के बाद अब खाद्य सामग्री में मिलावटों की खबरों के बाद एक बार फिर प्लास्टिक दूध मिलने से शहर में सनसनी है. सोमवार को यह घटना बालुरघाट शहर के प्राच्य भारती इलाके में घटी है. उधर, नगरपालिका की ओर से चेयरमैन ने कहा है कि यह मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है लेकिन वह इसकी खोजबीन करेंगे.
जानकारी अनुसार प्राच्यभारती इलाके में निवास करने वाले आदित्य शंकर राय पेशे से सरकारी कर्मचारी हैं. हर रोज की तरह आज भी उनके ग्वाले ने दूध दिया. दूध गर्म करने पर प्लास्टिक में तब्दील हो गया. धीरे धीरे वह रबर के आकार का हो गया. संदेह होने पर जब उसे आग में डाला गया तो उसमें से प्लास्टिक की तरह गंध निकलने लगी. राय परिवार ने इस संबंध में नगरपालिका को विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से भी संपर्क करने का काम शुरु किया है. पूरे बालुरघाट शहर में प्लास्टिक दूध की खबर से माहौल सरगर्म है.
उल्लेखनीय है कि कई माह पूर्व प्लास्टिक दूध की खबर मिलते ही जिला खाद्य सुरक्षा विभाग मैदान में उतरा. अभियान चलाकर दूध के नमूने की जांच की गयी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कई दूध व्यवसायियों पर जुर्माना भी लगाया गया. उसके बाद फिर इस तरह की घटना से पूरा शहर हतप्रभ है. घर की गृहिणी अरुणा राय ने बताया कि नगरपालिका को अवगत कराया गया है. वहीं, बालुरघाट नगरपालिका के चेयरमैन राजेन शील ने बताया कि वह इस मामले में छानबीन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement