Advertisement
कर्ज के 35 हजार रुपये एटीएम से गायब
बालुरघाट : एक गैरसरकारी बैंक से कर्ज के रुप में मंजूर 35 हजार रुपए एक दंपत्ति के खाते से अवैध रुप से निकाल लिये गये हैं. इस घटना के बाद से ही पीड़ित दंपत्ति न्याय के लिये गुहार लगाने के लिये एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगा रहा है. जानकारी अनुसार किसी ने धोखे […]
बालुरघाट : एक गैरसरकारी बैंक से कर्ज के रुप में मंजूर 35 हजार रुपए एक दंपत्ति के खाते से अवैध रुप से निकाल लिये गये हैं. इस घटना के बाद से ही पीड़ित दंपत्ति न्याय के लिये गुहार लगाने के लिये एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगा रहा है. जानकारी अनुसार किसी ने धोखे से उनके खाते की रकम से स्थानीय मॉल से शॉपिंग कर ली है. घटना से मर्माहत दंपत्ति ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज थानांतर्गत चुड़इल-कृष्णपुर गांव के एक दंपत्ति को हिली मोड़ स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से 35 हजार रुपए कर्ज मंजूर हुए थे. कर्ज दंपत्ति के खाते में जमा होने के बाद बैंक की ओर से कहा गया कि रुपए सीधे बैंक से नकदी के रुप में नहीं निकालकर एटीएम के जरिये निकाले जा सकेंगे. इसके लिये बैंक से दंपत्ति तृप्ति महंत और उनके पति असित महंत को एटीएम कार्ड दिया गया.
एटीएम लेने के अगले रोज 23 जून को पति-पत्नी गोपालगंज ब्लॉक ऑफिस संलग्न यूनाइटेड बैंक के एटीएम काउंटर में एटीएम से रकम निकालने का प्रयास किया. इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके खाते में जमा बतौर कर्ज 30 हजार रुपए किसी अज्ञात लोगों ने निकाल लिये हैं. इस घटना से दंपत्ति के सिर पर बल पड़ गये. उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना बैंक को दी. बैंक प्रबंधन ने बताया कि उनकी रकम से किसी व्यक्ति ने शॉपिग मॉल से खरीदारी की है. उसके बाद पीड़ितों ने कुमारगंज थाने में शिकायत करने गये तो वहां कहा गया कि उन्हें बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी चूंकि यह घटना उसी थाना इलाके में घटी है.
वहीं, पीड़ित दंपत्ति ने बताया है कि उनके पास रसोई बनाने के लिये चावल नहीं है और वे शॉपिंग मॉल से बाजार करेंगे! उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने से ही सच्चाई सामने आ जायेगी कि यह काम बैंक के ही किसी कर्मचारी का है. यह रकम अगर उन्हें वापस नहीं मिली तो उनके सामने आत्महत्या करने के सिवा और कुछ नहीं बचेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement