Advertisement
बेटे से हाथापाई में जमीन पर गिरे पिता, फिर नहीं उठे, आरोपी बेटा गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : बेटे ने पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुयी है. सोमवार की सुबह यह घटना शहर से सटे देवीडांगा इलाके के बाबूबासा में घटी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधाननगर थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी […]
सिलीगुड़ी : बेटे ने पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुयी है. सोमवार की सुबह यह घटना शहर से सटे देवीडांगा इलाके के बाबूबासा में घटी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधाननगर थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे का नाम अंजित उरांव (20) बताया है. सोमवार उसे अदालत में पेश कर दिया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
मृतक का नाम चुन्नू उरांव (60) है. उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी. रविवार की देर रात छोटे बेटे अंजित के साथ उसके माता-पिता की झड़प हो गयी. पिता चुन्नू व अंजित के बीच हाथापाई होने लगी. इसी क्रम में चुन्नू उरांव जमीन पर गिरा तो फिर उठा ही नहीं. परिवार व पड़ोसियों ने उसे फौरन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार का आरोप है कि हाथापाई में अंजित ने लाठी से पिता की पिटाई की. काफी बुरी तरह पीटने की वजह से उसकी मौत हो गयी. परिवार का बड़ा बेटा अजीत उरांव ने बताया कि काम के सिलसिले में वह रविवार की रात घर पर नहीं था.
पिता की मौत की जानकारी मिलने पर वह घर लौटा. उसकी मां ने उसे बताया कि नशे की लत को लेकर अंजित के साथ झड़प हुयी. अंजित ने घर में रखे एक लाठी से पिता की बुरी तरह पिटाई की. उसी दौरान वे जमीन पर गिर गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रधाननगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
प्रधाननगर थाने की पुलिस के मुताबिक यह मामला थोड़ा रहस्यमय है. मृतक व्यक्ति पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. उसकी शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. वहीं दूसरी तरफ आरोपी अंजित उरांव नशे का आदि है. उसे ड्रग्स की बुरी लत है. ड्रग्स की लत छुड़ाने के लिए उसे काफी तक समय एक पुनर्वास केंद्र में रखा गया था. करीब एक महीना पहले ही उसे पुनर्वास केंद्र से लाया गया था. हांलाकि परिवार नशेड़ी बेटे का भार उठाने को राजी नहीं है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि बाप व बेटे के बीच हाथापाई हुयी है. लेकिन लाठी से पीटने का निशान मृतक के शरीर पर नहीं पाया गया है.
हाथापाई के दौरान हार्ट अटैक की वजह से भी मौत हो सकती है. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा. पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत के मुताबिक मारपीट में अंजित द्वारा उपयोग की गयी लाठी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसकी भी जांच करायी जायेगी. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-2 तरूण हलदार ने बताया कि बाप-बेटे के बीच हुयी हाथापाई में पिता की मौत हुयी है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप छोटे बेटे पर लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रधाननगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement