23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजेडीए ने शुरू की मौलानीहाट की मरम्मत

मयनागुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने अरसे से बदहाल मौलानीहाट की मरम्मत शुरु कर दी है. मंगलवार को यह जानकारी एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने बताया कि इस काम में करीब 53 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि माल ब्लॉक के ग्रामीण हाटों में मौलानी […]

मयनागुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने अरसे से बदहाल मौलानीहाट की मरम्मत शुरु कर दी है. मंगलवार को यह जानकारी एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने बताया कि इस काम में करीब 53 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि माल ब्लॉक के ग्रामीण हाटों में मौलानी का नतूनहाट का अपना अलग ही महत्व रहा है.
सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली इस हाट पर मौलानी के अलावा निकटवर्ती चापाडांगा, लाटागुड़ी, रामसाई, पानबाड़ी, दोमहनी से विक्रेता और खरीददार आते हैं. स्थानीय व्यवसायियों की शिकायत रही है कि जिला परिषद संचालित इस हाट के लिये चुंगी देने के बावजूद यहां आने वाले व्यवसायियों को समुचित परिसेवा नहीं मिल रही है. खासतौर पर बरसात के दिनों में यहां हाट करना भी मुश्किल हो जाता है. पूरी की पूरी हाट कीचड़ से भरी रहती है. इसके चलते यहां पहले की तरह व्यवसायी आने का आग्रह नहीं दिखाते हैं. खरीददार भी पहले से कम हो गये हैं.
मौलानी व्यवसायी समिति के सचिव बाप्पा दे ने बताया कि हाट की जो हालत है उसमें वहां व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है. वे लोग लंबे समय से हाट की मरम्मत की मांग करते आ रहे थे. खुशी की बात है कि आखिर में प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए एसजेडीए ने मरम्मत का काम शुरु कर दिया है. एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि हाट में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था के अलावा हाट का फर्श पक्का किया जायेगा. हाट शेड भी बनाये जायेंगे. जल्द ही यह काम पूरा हो जायेगा. इस बारे में मौलानी ग्राम पंचायत के प्रधान महादेव राय ने बताया कि मौलानी के निवासियों और हाट के व्यवसायियों की लंबे समय से हाट की मरम्मत की मांग की जा रही थी. मरम्मत का काम शुरु होने से लोगों को राहत पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें