17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में नौंवी की छात्रा की मौत, इलाके में सनसनी

सिलीगुड़ी. रहस्यमय तरीके से नौंवी छात्रा की मौत पुलिस की सुरक्षा व्यवसाथ पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. सिलीगुड़ी शहर से सटे आस-पास के इलाकों में पिकनिक स्पॉट जैसे कुछ स्थान बन गये हैं, जहां अक्सर युवतियों के साथ अश्लीलता जैसी घटनाएं होती हैं. आरोपी भी युवती व महिलाओं के जान-पहचान का ही होता […]

सिलीगुड़ी. रहस्यमय तरीके से नौंवी छात्रा की मौत पुलिस की सुरक्षा व्यवसाथ पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. सिलीगुड़ी शहर से सटे आस-पास के इलाकों में पिकनिक स्पॉट जैसे कुछ स्थान बन गये हैं, जहां अक्सर युवतियों के साथ अश्लीलता जैसी घटनाएं होती हैं. आरोपी भी युवती व महिलाओं के जान-पहचान का ही होता है.
मृत छात्रा प्रीति राय सिलीगुड़ी नगर निगम के 21 नंबर वार्ड रथखोला इलाके की है. वह नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल में नौंवी की छात्रा थी. अपने माता-पिता की इकलौती संतान प्रीति (17) नौंवी की परीक्षा में ही दो बार फेल हो चुकी है. पढ़ाई से ज्यादा दोस्तों के साथ घूमना-फिरना उसे अधिक भाता था. मृतका के पिता तपन राय बस में खलासी का काम करते हैं. मां किसी निजी नर्सिगहोम में आया का काम करती है.
पिता तपन राय ने बताया कि सोमवार की शाम घर पर प्रीति अकेली थी. शाम के करीब 7 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली. रात के करीब साढ़े नौ बजे एक दोस्त ने उसकी मां को फोन पर बताया कि प्रीति की हालत बहुत खराब है. फिर उसकी मां फाराबाड़ी नेपाली बस्ती पहुंची और वहां से उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रात के करीब 1 बजे प्रीति की मौत हो गयी. परिवारवालों का आरोप है कि प्रीति को घुमाने ले गये लड़कों ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की होगी. अस्पताल ले जाते समय उसने अपनी मां को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है. उसकी मौत होने के बाद साथी लड़के फरार हो गये हैं.
घटना की तह में जाने पर मालूम हुआ कि प्रीति शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकली थी. दो लड़के एक बाइक पर व एक लड़का एक स्कूटी पर था. चारों ने फाराबाड़ी के थारोघाटी ब्रिज के पास जंगल इलाके में कुछ समय बिताया और फिर वहां से नेपाली बस्ती की तरफ ड्राइव पर निकले. रात के समय सड़क सुनसान होने की वजह से प्रीति स्कूटी चला रही थी. उसी समय नेपाली बस्ती इलाके में एक मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से वह गिर गयी. उसके सिर पर गहरी चोट आयी थी. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जख्म हुए थे. उसकी स्थिति गंभीर देखकर तीनों लड़कों उसे स्थानीय एक घर में ले गये और सहायता मांगी. उस घर में प्रीति ने उल्टी भी की. प्रीति की हालत देख वहां के लोगों ने ही लड़कों से उसकी मां को फोन करवाया.
घटना की रात सहायता देने वाली जोसना राय ने बताया कि तीन लड़के एक घायल लड़की को लेकर रात के करीब 9 बजे उसके घर पहंचे. लड़की की हालत काफी गंभीर थी. वह शराब के नशे में लग रही थी. फोन पर जानकारी देने के बाद उसकी मां आकर उसे अस्पताल ले गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रीति सड़क हादसे का शिकार हुई थी.
प्रीति की मौत होने के बाद उसकी मां ने उन्ही लड़कों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि उन्हीं लड़को ने उनकी बेटी के साथ कुछ किया है जिससे उसकी मौत हुयी है. हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की वजह से लड़की की मौत हो सकती है. दुष्कर्म होने का संदेह या शिकायत परिवारवालों ने भी नहीं की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा.
सिलीगुड़ी. रहस्यमय तरीके से नौंवी छात्रा की मौत पुलिस की सुरक्षा व्यवसाथ पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. सिलीगुड़ी शहर से सटे आस-पास के इलाकों में पिकनिक स्पॉट जैसे कुछ स्थान बन गये हैं, जहां अक्सर युवतियों के साथ अश्लीलता जैसी घटनाएं होती हैं. आरोपी भी युवती व महिलाओं के जान-पहचान का ही होता है. मृत छात्रा प्रीति राय सिलीगुड़ी नगर निगम के 21 नंबर वार्ड रथखोला इलाके की है. वह नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल में नौंवी की छात्रा थी. अपने माता-पिता की इकलौती संतान प्रीति (17) नौंवी की परीक्षा में ही दो बार फेल हो चुकी है. पढ़ाई से ज्यादा दोस्तों के साथ घूमना-फिरना उसे अधिक भाता था. मृतका के पिता तपन राय बस में खलासी का काम करते हैं. मां किसी निजी नर्सिगहोम में आया का काम करती है.
पिता तपन राय ने बताया कि सोमवार की शाम घर पर प्रीति अकेली थी. शाम के करीब 7 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली. रात के करीब साढ़े नौ बजे एक दोस्त ने उसकी मां को फोन पर बताया कि प्रीति की हालत बहुत खराब है. फिर उसकी मां फाराबाड़ी नेपाली बस्ती पहुंची और वहां से उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रात के करीब 1 बजे प्रीति की मौत हो गयी. परिवारवालों का आरोप है कि प्रीति को घुमाने ले गये लड़कों ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की होगी. अस्पताल ले जाते समय उसने अपनी मां को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है. उसकी मौत होने के बाद साथी लड़के फरार हो गये हैं.
घटना की तह में जाने पर मालूम हुआ कि प्रीति शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकली थी. दो लड़के एक बाइक पर व एक लड़का एक स्कूटी पर था. चारों ने फाराबाड़ी के थारोघाटी ब्रिज के पास जंगल इलाके में कुछ समय बिताया और फिर वहां से नेपाली बस्ती की तरफ ड्राइव पर निकले. रात के समय सड़क सुनसान होने की वजह से प्रीति स्कूटी चला रही थी. उसी समय नेपाली बस्ती इलाके में एक मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से वह गिर गयी. उसके सिर पर गहरी चोट आयी थी. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जख्म हुए थे. उसकी स्थिति गंभीर देखकर तीनों लड़कों उसे स्थानीय एक घर में ले गये और सहायता मांगी. उस घर में प्रीति ने उल्टी भी की. प्रीति की हालत देख वहां के लोगों ने ही लड़कों से उसकी मां को फोन करवाया.
घटना की रात सहायता देने वाली जोसना राय ने बताया कि तीन लड़के एक घायल लड़की को लेकर रात के करीब 9 बजे उसके घर पहंचे. लड़की की हालत काफी गंभीर थी. वह शराब के नशे में लग रही थी. फोन पर जानकारी देने के बाद उसकी मां आकर उसे अस्पताल ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रीति सड़क हादसे का शिकार हुई थी.
प्रीति की मौत होने के बाद उसकी मां ने उन्ही लड़कों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि उन्हीं लड़को ने उनकी बेटी के साथ कुछ किया है जिससे उसकी मौत हुयी है. हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की वजह से लड़की की मौत हो सकती है. दुष्कर्म होने का संदेह या शिकायत परिवारवालों ने भी नहीं की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा.
फाराबाड़ी में मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं युवा
फाराबाड़ी नेपाली बस्ती के रंजित राय, जोसना राय आदि का आरोप है कि प्रतिदिन शाम को थारोघाटी ब्रिज के पास जंगल में नयी उम्र के लड़के-लड़कियों का जमावड़ा लगता है. वहां शराब व पेट्रोल-डीजल का भी अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. आये दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं. लेकिन पुलिस इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है.
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक छात्रा की मौत के संबंध में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. परिवार वालों ने जिन लड़को पर आरोप लगाया है, उनमे से एक राजेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इलाकाई लोगों की शिकायत पर भी अवश्य ध्यान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें