Advertisement
कॉलेज छात्रा ने लगायी सिंगीमारी नदी में छलांग
दिनहाटा # सिताई की सिंगीमारी नदी के सागरदिघी घाट पर छलांग लगाकर एक छात्रा लापता हो गयी है. रविवार की शाम को घटी इस घटना के 24 घंटे बाद भी छात्रा का सुराग नहीं मिला है. गोताखोर छात्रा रत्ना बर्मन का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय विधायक जगदीश बसुनिया ने बताया कि […]
दिनहाटा # सिताई की सिंगीमारी नदी के सागरदिघी घाट पर छलांग लगाकर एक छात्रा लापता हो गयी है. रविवार की शाम को घटी इस घटना के 24 घंटे बाद भी छात्रा का सुराग नहीं मिला है. गोताखोर छात्रा रत्ना बर्मन का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय विधायक जगदीश बसुनिया ने बताया कि 20 साल की रत्ना बर्मन सिताई के भोला-चतरा गांव की निवासी है.
जानकारी अनुसार छात्रा दिनहाटा और सिताई के संयोगस्थल निर्माणाधीन नये सेतु के उपर से शाम को गुजर रही थी. उस समय वह मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी. बात करते करते उसने नदी में छलांग लगायी. उसके बाद इसकी जानकारी सिताई थाना पुलिस को मिली जिसके बाद सिविल डिफेंस के कर्मचारी और ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उसी रात को नदी में गोताखोर उतारे गये. लेकिन सोमवार की शाम तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला.
विधायक जगदीश चंद्र बसुनिया ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से संभव है कि छात्रा बह गयी हो. वे घटनास्थल से बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छात्रा रत्ना गरीब परिवार की बेटी है. वह अपनी मां के साथ ही रहती थी. वहीं, सिताई थाना पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement