Advertisement
गड्डे में गिरी कार, एक परिवार के चार सदस्य हुए घायल
दक्षिण दिनाजपुर के हिली थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया बालुरघाट : एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गयी. इस घटना में कार पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. गुरुवार को दक्षिण […]
दक्षिण दिनाजपुर के हिली थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बालुरघाट : एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गयी. इस घटना में कार पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. गुरुवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थानांतर्गत मुरारीपुर इलाके में घटी. घटना के बाद मौके पर पहुंची हिली थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार को थाने ले गयी.
स्थानीय एवं पुलिस सूत्र के अनुसार मुरारीपुर इलाके में आज सुबह अलटो हिली से बालुरघाट की ओर जा रही थी. कार में त्रिमोहिनी के मुहाना इलाके के एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे. उसी दौरान मुरारीपुर इलाके में एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गयी.
बरसात के चलते गड्ढे में पानी काफी होने से यात्रियों के डूबने का खतरा था. लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से उन्हें बचा लिया गया. घायलों को हिली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिली थाना पुलिस के सूत्र के अनुसार कार को जब्त कर थाने ले जाया गया है जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement